बिहार में गांजा पीने के विवाद में दोस्त की हत्या; गला रेतकर मार डाला, फिर थाने में सरेंडर
बिहार के सुपौल जिले में गांजा पीने के विवाद में एक युवक की उसके ही दोस्त ने हत्या कर दी। और फिर थाने में जाकर खुद सरेंडर कर दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। जब गांजा पीने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने ही दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान बैरो ब्रह्मपुर निवासी कपिलेश्वर सिंह के 58 वर्षीय पुत्र हरेराम सिंह के रूप में हुई है। गौरतलब है कि जिले में इन दिनों क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ गया है। पिछले एक माह के दौरान तीन लोगों की हत्या हो चुकी है। मृतक के भाई कैलाश सिंह ने बताया कि हरेराम रोज की तरह देर शाम दूध बेचकर घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसके पुराने दोस्त पंकज सिंह से गांजा पीने को लेकर किसी बात पर कहासुनी हो गई ।
बात इतनी बढ़ गयी कि पंकज ने आवेश में आकर पास में रखे धारदार हथियार से हरेराम का गला रेत दिया। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी पंकज सिंह खुद चलकर सदर थाना पहुंचा और पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार हरेराम और पंकज वर्षों से गहरे दोस्त थे, और अक्सर साथ देखे जाते थे। दोनों के घर भी आमने-सामने हैं, जिससे यह वारदात पूरे इलाके में सनसनी का विषय बन गई है।
सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से गला रेतकर की गई हत्या का मामला है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है और सभी साक्ष्यों को खंगालते हुए कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है