Dilippur Police File Case Against Five for Destroying Land Survey Stones पैमाइश का पत्थर फेंकने पर पांच के खिलाफ केस दर्ज, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsDilippur Police File Case Against Five for Destroying Land Survey Stones

पैमाइश का पत्थर फेंकने पर पांच के खिलाफ केस दर्ज

Pratapgarh-kunda News - रदिलीपपुर थाना क्षेत्र के कोठियाही में जमीन की पैमाइश कर लगाए गए पत्थर को कुछ लोगों के उखाड़कर फेंकने के मामले में दिलीपपुर पुलिस ने पांच के खिलाफ केस

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 6 May 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
पैमाइश का पत्थर फेंकने पर पांच के खिलाफ केस दर्ज

रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के कोठियाही में जमीन की पैमाइश कर लगाए गए पत्थर को कुछ लोगों के उखाड़कर फेंकने के मामले में दिलीपपुर पुलिस ने पांच के खिलाफ केस दर्ज किया है। गंगाराम पांडेय का पुरवा दिलीपपुर निवासी विजयकांत पांडेय ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व राजस्व कर्मियों की ओर से उसके कोठियाही स्थित जमीन की पैमाइश कर पत्थर नसव कराया गया था। कुछ दिन पूर्व गांव के ही कुछ लोगों ने पत्थर को उखाड़कर फेंक दिया। मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। एसओ दिलीपपुर शत्रुघ्न वर्मा ने बताया कि विजयकांत की तहरीर पर जय शुक्ल, मोहित, हरिशंकर पांडेय, वीरेंद्र प्रसाद निवासी गंगाराम पांडेय का पुरवा तथा कोठियाही निवासी रमण कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।