पैमाइश का पत्थर फेंकने पर पांच के खिलाफ केस दर्ज
Pratapgarh-kunda News - रदिलीपपुर थाना क्षेत्र के कोठियाही में जमीन की पैमाइश कर लगाए गए पत्थर को कुछ लोगों के उखाड़कर फेंकने के मामले में दिलीपपुर पुलिस ने पांच के खिलाफ केस

रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के कोठियाही में जमीन की पैमाइश कर लगाए गए पत्थर को कुछ लोगों के उखाड़कर फेंकने के मामले में दिलीपपुर पुलिस ने पांच के खिलाफ केस दर्ज किया है। गंगाराम पांडेय का पुरवा दिलीपपुर निवासी विजयकांत पांडेय ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व राजस्व कर्मियों की ओर से उसके कोठियाही स्थित जमीन की पैमाइश कर पत्थर नसव कराया गया था। कुछ दिन पूर्व गांव के ही कुछ लोगों ने पत्थर को उखाड़कर फेंक दिया। मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। एसओ दिलीपपुर शत्रुघ्न वर्मा ने बताया कि विजयकांत की तहरीर पर जय शुक्ल, मोहित, हरिशंकर पांडेय, वीरेंद्र प्रसाद निवासी गंगाराम पांडेय का पुरवा तथा कोठियाही निवासी रमण कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।