डीएमसीएच में दो मरीजों की हुई लेप्रोस्कॉपी
दरभंगा के डीएमसीएच के सर्जरी विभाग में लैप्रोस्कोपिक सर्जरी शुरू हो गई है, जिससे गरीब मरीजों को राहत मिली है। वर्षों तक बंद रहने के बाद, हाल ही में दो मरीजों की सफल सर्जरी की गई। आधुनिक विधियों से...

दरभंगा। डीएमसीएच के सर्जरी विभाग में लैप्रोस्कोपिक सर्जरी शुरू हो जाने से गरीब मरीजों को काफी राहत मिल रही है। वर्षों तक अस्पताल में लैप्रोस्कोपिक सर्जरी बंद रहने के कारण मरीजों को निजी सेंटरों में काफी राशि खर्च करनी पड़ती थी। सर्जरी विभाग के डॉ. विजेंद्र मिश्रा यूनिट में मंगलवार को दो मरीजों की लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की गई। चिकित्सकों की टीम ने सफल सर्जरी कर मरीजों के परिजनों को काफी राहत पहुंचाई। परिजनों ने बताया कि गॉल ब्लैडर में पत्थर रहने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। अस्पताल में आधुनिक विधि से ऑपरेशन होने से उन्हें काफी राहत मिली।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि लैप्रोस्कोपिक मशीन की व्यवस्था हो जाने से विशेषकर गरीब मरीजों को काफी लाभ पहुंचा है। पीजी छात्र भी लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के गुर सीख पा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।