Android यूजर्स के लिए अच्छी खबर, अब कंप्यूटर बन जाएगा आपका फोन; जानें कैसे Android 16 desktop mode feature may help you use your phone as a desktop, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Android 16 desktop mode feature may help you use your phone as a desktop

Android यूजर्स के लिए अच्छी खबर, अब कंप्यूटर बन जाएगा आपका फोन; जानें कैसे

लेटेस्ट Android वर्जन में यूजर्स को नया ‘डेस्कटॉप मोड’ फीचर मिल सकता है। इस फीचर के साथ यूजर्स आसानी से अपने फोन को डेस्कटॉप या लैपटॉप की तरह यूज कर पाएंगे। आइए जानें कि यह कैसे काम करेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
Android यूजर्स के लिए अच्छी खबर, अब कंप्यूटर बन जाएगा आपका फोन; जानें कैसे

एंड्रॉयड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन Android 16 में Google कई खास फीचर्स देने वाला है और इनमें से एक Desktop Mode भी है। इस फीचर को सबसे पहले Google Pixel फोन्स का हिस्सा बनाया जाएगा और बाद में बाकी यूजर्स को भी इसका फायदा मिलेगा। यह सैमसंग फोन्स में मिलने वाले Samsung Dex की तरह काम कर सकता है और इस फीचर के साथ अपने फोन को लैपटॉप या PC में बदला जा सकेगा।

Android Authority ने बीते दिनों अपनी रिपोर्ट में नए फीचर की जानकारी दी है और इसका एक डेमो भी शेयर किया है। इसमें दिख रहा है कि यूजर्स को बड़ी स्क्रीन पर फ्लोटिंग विंडोज, टास्कबार और मल्टी-डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलने लगेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन को USB-C की मदद से किसी मॉनीटर से कनेक्ट करने पर डेस्कटॉप जैसा इंटरफेस मिलने लगता है।

ये भी पढ़ें:8000 रुपये से कम में 5G स्मार्टफोन्स, इन टॉप-3 डील्स का फायदा उठाना चाहेंगे आप

मिलेगा एकदम कंप्यूटर जैसा इंटरफेस

सामने आया है कि फोन को बड़े डिस्प्ले से कनेक्ट करने पर कंप्यूटर जैसा इंटरफेस मिलने लगता है। टास्कबार में पिन ऐप्स, रिसेंट ऐप्स, ऐप ड्रॉयर और बेसिक नेविगेशन बटन दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स एकसाथ कई ऐप्स को फ्लोटिंग विंडोज में रन कर सकते हैं। इन विंडोज को ड्रैग-ड्रॉप करके रीसाइज करने का विकल्प भी मिलेगा।

नया विकल्प यूजर्स को मल्टी-डिस्प्ले कंट्रोल ऑफर करेगा, जिसके चलते यूजर्स अपने फोन और बाहरी डिस्प्ले के बीच कर्सर मूव कर सकते हैं। इस तरह फाइल्स पर काम करना बेहद आसान हो जाता है। गूगल की ओर से Android 16 में बाहरी डिस्प्ले को मैनेज करने के लिए खास डिस्प्ले मैनेजमेंट UI मिल सकता है। यूजर्स डिस्प्ले पोजीशन में बदलाव करने के अलावा उसे मिरर करने या एक्सटेंडेड मोड में काम करने जैसे विकल्प चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें:क्या बार-बार गर्म हो जाता है आपका फोन? इतना करते ही होगा सुधार

फिलहाल डेस्कटॉप मोड फीचर की को Android 16 के बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है। ऐसे में इसे स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाए जाने पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। हालांकि, बेहतर प्रोडक्टिविटी के लिए कंपनी की कोशिश इसे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाने की होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।