120Hz डिस्प्ले, दमदार कैमरा के साथ मिड-रेंज में तहलका मचाने आ रहा Motorola का नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स Motorola Teases Another Budget phone Moto G96 have 120Hz display powerful camera know details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola Teases Another Budget phone Moto G96 have 120Hz display powerful camera know details

120Hz डिस्प्ले, दमदार कैमरा के साथ मिड-रेंज में तहलका मचाने आ रहा Motorola का नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

यदि आप एक पावरफुल और वैल्यू-फॉर-मनी स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Moto G96 आपकी वॉचलिस्ट में शामिल होना चाहिए। Moto G96 मिड-रेंज फोन में आ सकता है इसमें बेहतर कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी अपग्रेड्स के साथ आ सकता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on
120Hz डिस्प्ले, दमदार कैमरा के साथ मिड-रेंज में तहलका मचाने आ रहा Motorola का नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

Motorola एक बार फिर अपनी मिड-रेंज G सीरीज के साथ स्मार्टफोन मार्केट में हलचल मचाने को तैयार है। जहां एक तरफ Moto G86 को लेकर लगातार चर्चा है, वहीं अब Moto G96 को लेकर भी अफवाहें तेज हो गई हैं। Evan Blass (@evleaks) द्वारा किए गए एक लीक के अनुसार, मोटोरोला एक नए डिवाइस Moto G96 पर काम कर रहा है। हालांकि, इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल कोई सही जानकारी सामने नहीं आई है।

Moto G96 में क्या है खास?

लीक के अनुसार, Moto G96 मिड-रेंज स्मार्टफोन में आ सकता है, जो बेहतर कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी अपग्रेड्स के साथ आ सकता है। अब कंपनी अपना फोकस बजट-फ्रेंडली G सीरीज पर शिफ्ट करती दिख रही है। माना जा रहा है कि Moto G96 को G86 के बाद लॉन्च किया जाएगा और यह शायद 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत तक बाजार में आ सकता है।

गौरतलब है कि Moto G85 को जून 2024 में लॉन्च किया गया था और यह अमेजन पर 23,000 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। G86 भी इसी प्राइस रेंज में आने की उम्मीद है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो G96 के साथ Motorola मिड-रेंज मार्केट में Poco X7 जैसे फोन्स को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रहा है।

ये भी पढ़ें:अब कोई नहीं कर पाएगा WhatsApp पर आपकी जासूसी, बिना किसी को पता चले करें चैटिंग

Moto G96 के संभावित फीचर्स

Moto G96 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर हो सकता है, जो हाल ही में Edge 60 में देखा गया था। इसके अलावा इसमें 6.7 इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले, और 50MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है।

Moto G85 की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की FHD+ P-OLED कर्व्ड डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, 50MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 5000mAh बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

कब लॉन्च हो सकता है Moto G96?

Moto G96 की लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन लीक के अनुसार, इसे 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! ₹15,999 में खरीदें Motorola का 32MP सेल्फी कैमरा और 3D कर्व्ड डिस्प्ले

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।