Schoolchildren in Bihar to Receive Eggs in Mid-Day Meals After Bird Flu Ban Lifted सभी सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के बच्चे अब चखेंगे अंडा का स्वाद, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSchoolchildren in Bihar to Receive Eggs in Mid-Day Meals After Bird Flu Ban Lifted

सभी सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के बच्चे अब चखेंगे अंडा का स्वाद

ममसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। देख अस्पताल प्रशासन ने थाने को सूचना देकर सुरक्षा के लिए पुलिस पदाधिकारी को बुला लिया। बताया जाता है कि रामपुर कोठी गांव के गणेश शर्मा की गर्भवती पत्नी गुड़िया देवी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 6 May 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on
 सभी सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के बच्चे अब चखेंगे अंडा का स्वाद

ममसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। मई माह के प्रथम शुक्रवार से अब जिले के सभी सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के बच्चे अब अंडा का स्वाद चखेंगे। बर्ड फ्लू के प्रकोप से बचाव को लेकर एमडीएम की थाली में बच्चों के लिए अंडा परोसने पर लगा प्रतिबंध अब समाप्त हो गया है। दरअसल, बर्ड फ्लू से बचाव के प्रकोप से बचाव के लिए एमडीएम में अंडे पर लगा प्रतिबंध विभाग के नए फरमान के बाद यह निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही अब प्रत्येक शुक्रवार को बच्चों को एमडीएम में उबले हुए अंडे दिए जायेंगे। अपर निदेशक के सुझाव के मद्देनजर अब प्रत्येक शुक्रवार से छात्र-छात्राओं को मौसमी फल के स्थान पर उबला हुआ अंडा खिलाया जाएगा।

जो बच्चे मौसमी फलों की जगह उबला हुआ अंडा खाना पसंद करेंगे, उन्हें एमडीएम में शुक्रवार को अंडा मिलेगा। निदेशक मध्याह्न भोजन योजना बिहार ने डीपीओ एमडीएम को मैन्यू में अंडा को शामिल करने का निर्देश दिया है, ताकि छात्र-छात्राएं नियमित तौर पर एमडीएम योजना का लाभ उठा सकें। वहीं सभी एचएम को अनिवार्य रूप से इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलता एक-एक उबला हुआ अंडा सरकारी स्कूलों में एमडीएम के भोजन के साथ बच्चों को एक-एक अंडा शुक्रवार को दिया जाता है, जो उबला होता है। मार्च में बर्ड फ्लू के तेजी से फैलने के कारण अंडे के उपयोग पर रोक के लिए गाइडलाइन जारी की थी। इसे लेकर एमडीएम निदेशक ने डीईओ व डीपीओ एमडीएम को अलर्ट किया था। केन्द्रीय पशुपालन व डेयरी मंत्रालय के हवाले से निदेशक ने बर्ड फ्लू के चलते सावधानी बरतने के लिए अंडा, मुर्गा व मांस इत्यादि के सेवन से बचने की सलाह दी थी। बहरहाल, जिले में सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बच्चों को एक बार फिर शुक्रवार के दिन मिड-डे मील में अंडे दिए जाएंगे। हालांकि पूर्व में भी एमडीएम में अंडे दिए जाते थे, लेकिन कुछ दिनों पूर्व बर्ड फ्लू के कारण अंडे पर रोक लगा दी गई थी, जिसे अब हटा दिया गया है। रोक हटने के बाद फिर से सरकारी प्राथमिक तथा मध्य विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को शुक्रवार के दिन खाने के लिए अंडे मिलेंगे। इस संदर्भ में शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है। इसके साथ ही जिले में अब एमडीएम में अंडे पर लगी रोक भी हटा दी गई है। पहले बर्ड फ्लू के कारण स्कूलों में अंडे पर रोक थी। बच्चों को मध्याह्न भोजन में अंडा नहीं मिल रहा था। शिक्षा विभाग ने सावधानी बरतते हुए यह फैसला लिया था। बताया जा रहा कि अब पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने कहा है कि अंडा पका कर खाना सुरक्षित है। क्या है निदेशक एमडीएम का ताजा आदेश एमडीएम निदेशक ने डीईओ-डीपीओ को पत्र भेजकर 11 मार्च 2025 को राज्य में बर्ड फ्लू के प्रकोप के कारण तत्काल प्रभाव से शुक्रवार के मैन्यू से अंडा हटाकर उसके स्थान पर मौसमी फल सेव या केला दिए जाने का निर्देश दिया था। इसके बाद से शुक्रवार को एमडीएम के मैन्यू में अंडा बंद था, लेकिन बर्ड फ्लू के थमते ही फिर से सभी जिले में प्रत्येक शुक्रवार को एमडीएम में बच्चें को अंडा देने का फरमान जारी किया गया है। क्या कहते डीपीओ एमडीएम डीपीओ एमडीएम जय कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार अब जिले के सभी स्कूलों में एमडीएम के तहत प्रत्येक शुक्रवार को बच्चों को अंडा मिलेगा। जो बच्चे फल की जगह अंडा खाना चाहेंगे, उन्हें अंडा दिया जायेगा। इसकी जानकारी सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को दे दी गयी है। विभागीय निर्देश का पूरी तरह से पालन किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।