जानकीचट्टी पार्किंग स्थल के पास से नहीं हटाया गया मलबा
यमुनोत्री धाम के जानकीचट्टी में पिछले वर्ष आई आपदा के बाद बस पार्किंग के पीछे का मलबा अब तक नहीं हटाया गया है। श्रद्धालुओं को सीढ़ी दबी होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों...

यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी में गत वर्ष आई आपदा के बाद अभी तक बस पार्किंग के पीछे का मलबा नहीं हटाया गया है। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मलबे में यहां बस पार्किंग के पीछे से उतरने के लिए सीढ़ी लगी है, जो मलबे में दबी है। इस कारण आवाजाही में दिक्कत होती है। बीते वर्ष बरसात के दौरान यमुना नदी में आई बाढ़ से जानकीचट्टी पार्किंग के आसपास भारी मलबा आ गया था, लेकिन यात्रा शुरू होने के बाद भी बस पार्किंग के पीछे अभी भी मलबा पड़ा हुआ है। वहीं, बस पार्किंग के पीछे से नीचे उतरने के लिए लगी सीढ़ी भी मलबे में दबी हुई है, जिससे पार्किंग के पीछे जाने के लिए यात्री सीढ़ी से नहीं उतर पा रहे है, जिस कारण उन्हें लंबे रैंप से होकर उतरना पड़ता है।
स्थानीय निवासी अरविंद रावत, जसपाल परमार, राकेश रावत, संदीप राणा, अजय सिंह आदि ने कहा कि पिछले साल से मलबे में दबी सीढ़ी का मलबा यात्रा शुरू होने से पहले ही हटा दिया जाना चाहिए था। इससे यात्रा व्यवस्थाओं की लापरवाही उजागर हो रही है। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के निरीक्षण के दौरों के बावजूद भी यमुनोत्री के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी स्थिति बस पार्किंग के पास जगह-जगह मलबा बिखरा हुआ है। शायद इस पर किसी की नजर नहीं पड़ी। मामले में बड़कोट एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। इसे दिखवाया जाएगा तथा ठीक किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।