चरखी संचालक व उसके भाई को पीटा
लक्सर। सुल्तानपुर के उस्मान पुत्र अफजल ने पास के गांव टिक्कमपुर में गन्ने की चरखी लगा रखी है। गांव के जाहिद हसन के परिवार से उनका कुछ विवाद चल रहा है।

सुल्तानपुर के उस्मान पुत्र अफजल ने पास के गांव टिक्कमपुर में गन्ने की चरखी लगा रखी है। गांव के जाहिद हसन के परिवार से उनका कुछ विवाद चल रहा है। 4 मई की शाम उस्मान अपने भाई इमरान के साथ चरखी पर बने कमरे के भीतर बैठा था। तभी दूसरे पक्ष के कई लोग लाठी डंडे लेकर पहुंचे और उनके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में दोनों भाइयों को काफी चोट लगी। उनके जाने के बाद दोनों ने सरकारी अस्पताल में अपना इलाज कराया। उस्मान ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस आरोपी जाहिद हसन उसके बेटे फरमान, फैजान, फैसल और उमेर, सानिफ पुत्रगण इकबाल हसन, मौहम्मद आमिर, सलमान अली, तनवीर अली पुत्रगण सईद हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।