After India exposed old friends of Pakistan including China are moving away top five news today जब से भारत ने खोली पोल, चीन समेत पाकिस्तान के कई पुराने दोस्त हुए किनारा; टॉप 5, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsAfter India exposed old friends of Pakistan including China are moving away top five news today

जब से भारत ने खोली पोल, चीन समेत पाकिस्तान के कई पुराने दोस्त हुए किनारा; टॉप 5

India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत पाकिस्तान की लगातार पोल खोल रहा है। उसकी हालत ये हो गई है कि पुराने दोस्त भी किनारा करने लगे हैं। इनमें चीन भी एक नाम है। शाम की टॉप 5 खबरें।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
जब से भारत ने खोली पोल, चीन समेत पाकिस्तान के कई पुराने दोस्त हुए किनारा; टॉप 5

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते तनाव के बीच आतंकवाद समर्थित पड़ोसी देश की हेकड़ी लगातार निकल रही है। हालत ये हो गई है कि चीन समेत पाकिस्तान के कई पुराने दोस्त अब दूर होने लगे हैं। शाम की टॉप 5 खबरें।

भारत ने खोली पाक की पोल

यूएनएससी की बैठक में पाकिस्तान को तब फटकार लगी, जब उससे लश्कर के बारे में ही सवाल पूछ लिया गया। यूएन बैठक में चीन ने चुप्पी साधी हुई थी और बाद में भी कोई प्रेसवार्ता नहीं की। सऊदी अरब और यूएई भी आतंकवाद की निंदा कर चुके हैं। पूरी खबर पढ़ें।

पाक में पांच फौजियों की मौत

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक शक्तिशाली आईईडी धमाका हुआ, जिसमें कम से कम पांच पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई। यह हमला बलूचिस्तान के एक संवेदनशील इलाके में हुआ, जहां सुरक्षा बल अक्सर विद्रोही गतिविधियों का सामना करते हैं। पूरी खबर पढ़ें।

मॉक ड्रिल के दौरान क्या करना है?

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच केंद्र सरकार ने देश भर में बुधवार 7 मई को नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है। इस दौरान शाम 7 से 7.10 बजे तक ब्लैक आउट रहेगा। दो मिनट सायरन बजेगा, फिर बिजली काट दी जाएगी। अगर गाड़ी से जा रहे हैं तो साइड में रोक दें, मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी न करें, इन्वर्टर से लाइट न चलाएं। पूरी खबर पढ़ें।

अखिलेश यादव का दावा- साक्षी महाराज सपा में आ जाएंगे

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के उन्नाव सांसद और फायरब्रांड नेता साक्षी महाराज को वह जिस दिन चाहेंगे, समाजवादी पार्टी में शामिल कर लेंगे। अखिलेश यादव यह बयान पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुस्कराते हुए दिया, जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया। पूरी खबर पढ़ें।

MI vs GT: क्या वानखेड़े में बारिश बनेगी विलेन?

मंगलवार को आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (एमआई) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस आधा घंटा पहले होगा। सीजन का 55वां मैच हैदराबाद में बारिश के कारण रद्द हो गया था, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स को बैटिंग का मौका मिला, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरू नहीं हो सकी। अब क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल है कि क्या वानखेड़े में भी बारिश मैच को प्रभावित करेगी? तो आइए, जानते हैं मुंबई के मौसम का संभावित हाल। पूरी खबर पढ़ें।