व्यापारियों ने शोकसभा कर जताई संवेदना
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में व्यापार मंडल की शोकसभा आयोजित की गई। इसमें कई व्यापारियों ने अपने-अपने परिजनों के निधन पर शोक व्यक्त किया। दो मिनट का मौन रखकर शोक संतप्त परिवारों के लिए प्रार्थना की गई। इस सभा में कई...

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की स्थानीय इकाई के पदाधिकारियों की ओर से जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार केसरवानी की अध्यक्षता में शोकसभा हुई। इसमें कटरा गुलाब सिंह के अध्यक्ष डॉ. अमर बहादुर सिंह की भाभी, लच्छीपुर निवासी डॉ. सूर्यप्रकाश गुप्ता की भाभी, मानधाता व्यापार मंडल के कार्यकर्ता की पत्नी, शहर के चौक बजाजा रोड निवासी नितिन जायसवाल, ठठेरी बाजार निवासी हर्षित कसेरा, श्याम विाहरी गली निवासी संतोष सोनी की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। व्यापारियों ने दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोकसभा में संजय सोनी, अभय खंडेलवाल, राहुल केसरवानी, श्यामशंकर सिंह, सुनील जायसवाल, विनय सिंह, अमित केसरवानी, अख्तर राईन, आशीष सिंह आदि व्यापारी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।