MDM Attendance Monitoring Strict Guidelines Issued to Ensure Quality in Schools एचएम समेत सभी शिक्षक करेंगे एमडीएम प्रपत्र पर हस्ताक्षर, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMDM Attendance Monitoring Strict Guidelines Issued to Ensure Quality in Schools

एचएम समेत सभी शिक्षक करेंगे एमडीएम प्रपत्र पर हस्ताक्षर

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। देख अस्पताल प्रशासन ने थाने को सूचना देकर सुरक्षा के लिए पुलिस पदाधिकारी को बुला लिया। बताया जाता है कि रामपुर कोठी गांव के गणेश शर्मा की गर्भवती पत्नी गुड़िया देवी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 6 May 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
 एचएम समेत सभी शिक्षक करेंगे एमडीएम प्रपत्र पर हस्ताक्षर

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के विद्यालयों में वर्ग एक से 8 तक में एमडीएम में फर्जी उपस्थिति को रोकने व योजना की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विद्यालयों को रोजाना एमडीएम परोसने के बाद एक प्रपत्र में प्रतिदिन का प्रतिवेदन तैयार करना है। इस संदर्भ में अपर मुख्य सचिव व निदेशालय ने पत्र जारी कर निर्देशित किया है। जारी पत्र के मद्देनजर प्रतिदिन विद्यालयों द्वारा एमडीएम परोसने के बाद विद्यालय के एचएम व प्रभारी एचएम के साथ-साथ सभी उपस्थित शिक्षकों को विहित प्रपत्र में प्रमाण पत्र पर अपना हस्ताक्षर करना होगा। बताया जा रहा कि इस प्रपत्र को संबंधित तिथि के एमडीएम भोजन की सामग्रियों से संबंधित विपत्र के साथ संलग्न कर सुरक्षित रखना होगा।

हालांकि इस संदर्भ में जारी निर्देश के बावजूद स्थानीय स्तर पर पूरी तरह से इसका पालन नहीं हो रहा। बताते हैं कि कोई न कोई कारण बता कई शिक्षक हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। ऐसे में इस बात को गंभीरता से लेते हुए पीएम पोषण योजना के पदाधिकारी ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। डीपीओ एमडीएम जय कुमार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पत्र का हवाला देते हुए बताया कि यदि किसी तिथि को संचालित एमडीएम की गुणवत्ता, मात्रा या बच्चों की संख्या से कोई शिक्षक असहमत हैं तो अपनी असहमति का कारण भी संबंधित प्रमाण पत्र पर अंकित करेंगे। संबंधित प्रमाण पत्र पर उपस्थित सभी शिक्षकों को अपना हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा, कोई शिक्षक अपना हस्ताक्षर नहीं करते हैं तो उसे अनुपस्थित माना जायेगा। उन्होंने बताया कि एमडीएम से संबंधित प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रतिदिन तैयार करना है, ताकि बच्चों को इस योजना का पूरा लाभ मिल सके। इस प्रमाण पत्र के बिना एमडीएम योजना का कोई भी विपत्र मान्य नहीं होगा। प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से विद्यालय व स्वयं सेवी संस्था के विपत्र भुगतान में लागू करना सुनिश्चित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।