high speed truck overturned after crushing a bike in Supaul jija sala died on the spot driver absconded सुपौल में बाइक को रौंदते हुए तेज रफ्तार ट्रक पलटा, जीजा-साले की मौके पर मौत, ड्राइवर फरार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newshigh speed truck overturned after crushing a bike in Supaul jija sala died on the spot driver absconded

सुपौल में बाइक को रौंदते हुए तेज रफ्तार ट्रक पलटा, जीजा-साले की मौके पर मौत, ड्राइवर फरार

सुपौल वापस लौटने के दौरान सिमरी गांव के पास ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर होने से उमाकांत राय और उनके साले शशि भूषण राय की मौत हो गई। वहीं बेकाबू ट्रक भी पलट गया।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल में बाइक को रौंदते हुए तेज रफ्तार ट्रक पलटा, जीजा-साले की मौके पर मौत, ड्राइवर फरार

सुपौल जिले के सरायगढ़ के पूर्वी कोसी तटबंध सह सीमा सुरक्षा सड़क पर मंगलवार को सिमरी गांव के पास ट्रक और बाइक में टक्कर होने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक ट्रक सुपौल से चावल लोड कर वीरपुर की ओर जा रहा था। जबकि दरभंगा जिला के बहेरी थाना क्षेत्र के बघरा गांव के वार्ड 12 निवासी उमाकांत राय (57 साल) और दरभंगा जिला के मनिगाछी थाना क्षेत्र के राजे गांव के शशि भूषण राय (52 साल) बीरपुर में कृष्ण कुमार पांडेय के घर उनके लड़के को देखने के लिए बाइक से गए थे।

वहीं दूसरी बाइक पर इसी गांव के अन्य दो व्यक्ति भी सवार होकर गए थे। जो पीछे चल रहा थे। वापस लौटने के दौरान सिमरी गांव के पास ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर होने से बाइक चालक उमाकांत राय और उनके साले शशि भूषण राय की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसके चलते ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। बाइक और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई। ट्रक भी असंतुलित होकर पलट गया। घटना में बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़ें:आरा-बक्सर फोरलेन पर भीषण हादसा, दाह संस्कार में जा रहे 3 लोगों की मौत
ये भी पढ़ें:बाइकों की टक्कर में पूर्व मंत्री के पोते समेत 2 युवकों की मौत, सुपौल में हादसा

वहीं ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर भपटियाही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों व्यक्ति के शवों को अपने कब्जे में लेकर सीएचसी भपटियाही लाया गया। जहां डॉक्टर लक्ष्मीकांत राय ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि मृतक दोनों व्यक्ति के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है। तथा उनके परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।