Arrah Buxar four lane road accident 3 people from Rohtas going for cremation died आरा-बक्सर फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, दाह संस्कार में जा रहे रोहतास के 3 लोगों की मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Arrah Buxar four lane road accident 3 people from Rohtas going for cremation died

आरा-बक्सर फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, दाह संस्कार में जा रहे रोहतास के 3 लोगों की मौत

आरा बक्सर फोरलेन पर रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग घायल हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 6 April 2025 08:03 AM
share Share
Follow Us on
आरा-बक्सर फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, दाह संस्कार में जा रहे रोहतास के 3 लोगों की मौत

बिहार के बक्सर जिले में रविवार अहले सुबह भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हैं। आरा-बक्सर हाइवे पर औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिकिशुनपुर गांव के पास यह एक्सीडेंट हुआ। तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार सभी लोग रोहतास जिले के बिक्रमगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वे एक महिला का शव लेकर दाह संस्कार के लिए बक्सर जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर टोला निवासी मुद्रिका सिंह की पत्नी का शनिवार को देहांत हो गया था। उनका बेटा प्रमोद सिंह घर के अन्य लोगों के साथ मां के शव को लेकर दाह-संस्कार के लिए बक्सर जा रहा था। प्रमोद के साथ ब्रेजा कार मे 7 लोग सवार थे। रास्ते में आरा-बक्सर एनएच पर हरिकिशुनपुर गांव के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची औद्योगिक थाना की पुलिस ने सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मुद्रिका सिंह के बेटे प्रमोद सिंह (45), राजेश सिंह के पुत्र रितेश कुमार (12) और कस्तर टोला निवासी स्व मदन सिंह के पुत्र पप्पू सिंह (30) की मौत हो गई। गंभीर रूप से जख्मी रोहित कुमार, प्रताप कुमार और प्रेमचंद कुमार सहित 4 लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:घर में सो रहे दो भाई जिंदा जले, बेटों को बचाने में पिता भी झुलसा; दर्दनाक हादसा

दूसरी ओर, बक्सर के भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राम अवतार नीरज की उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी पत्नी, बेटा और ड्राइवर भी घायल हुआ है। यह एक्सीडेंट शनिवार को हुआ।