Rising Theft Incidents in Farrukhabad Police Under Pressure to Solve Cases लुटेरे चुस्त, पुलिस सुस्त, बढ़ रही लूट की वारदातें, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsRising Theft Incidents in Farrukhabad Police Under Pressure to Solve Cases

लुटेरे चुस्त, पुलिस सुस्त, बढ़ रही लूट की वारदातें

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं। महिला तृप्ति चावला की चैन लूटने वाले लुटेरों को पुलिस पकड़ने में असफल रही। अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारीयों को चेतावनी दी और घटनाओं का खुलासा करने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 11 April 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
लुटेरे चुस्त, पुलिस सुस्त, बढ़ रही लूट की वारदातें

फर्रुखाबाद । शहर की पुलिस इस समय पूरे तरह से नींद में है ऐसे में लुटेरे को पूरी आजादी है घटना करने में बिल्कुल चूक नहीं रहे है जैसे मौका मिलता है लुटेरे घटना को अंजाम देते है बीते दिन सुबह मॉर्निंग वॉक को महिला तृप्ति चावला की कार सवार लुटेरे ने चैन लूट ली थी। महिला ने लुटेरो को पकड़ने का काफी प्रयास किया पर पकड़ नहीं पाई । बाद में कोतवाली में जाकर एप्लिकेशन दिया पर पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा । बुधवार को महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक को लूट की घटना की जानकारी दी । ऐसे में अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल की फटकार लगाई और मुकदमा पंजीकृत करवाया। दूसरी घटना कोतवाल फतेहगढ़ के जेएनवी रोड की चार अप्रैल को महिला सिया देवी निवासी भखरामऊ अपने नाती रुद्रांश के साथ क्रािसंग से ग़मा मंदिर से टहल कर वापस आ रही तभी रास्ते में महिला के अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुंडल छीन लिया जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया पर लुटेरे पकड़ने में कोई प्रयास नहीं किया । तीसरी घटना शमसाबाद थाने की है । कंपिल थाने के सिरसा गांव निवासी संजय अपनी पत्नी के साथ शाहजहांपुर जिले के अल्लाहगंज कस्बे में सोमवार को ससुराल गये थे। मंगलवार को वह बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। शाम चार बजे जब वह ढाईघाट रोड पर बिरियाडारा और बूढ़ी गंगा के बीच पहुंचे कि इस बीच एक बाइक से पीछे से आए दो बाइक सवार लुटेरों ने संजय की पत्नी के गले में पड़ी दो तोले की चेन तोड़ ली। हिम्मत दिखाकर पत्नी ने लुटेरे का हाथ पकड़ लिया लेकिन लुटेरा चेन ले जाने में सफल रहा। पति संजय ने बाइक सवारों का पीछा किया लेकिन वह चकमा देकर भाग गए यूपी 112 को घटना की सूचना दी गयी। दिनदहाड़े लूट की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की गयी । पुलिस इस मामले में भी िरपोर्ट दर्ज कर ली है। लूट की तीन वारदातें जो अलग अलग थाना क्षेत्र में हुई हैं उनका तीसरे िदन बाद भी पुिलस ने खुलासा नहीं कर पाया है। पुिलस को लुटेरों के बारे में अभी कोई सुराग नहीं लगा है।

लूट की घटना खोलने को लगाई टीमें

फर्रुखाबाद ।

लूट की घटनाएं बढ़ने पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने तीनों थाना प्रभािरयो की क्लास लगा दी। उन्होंने साफ निर्देश दिए जब तक घटना न खुल जाए तब तक कोई थाना प्रभारी थाने न आए । टीमें लगाकर घटनाओं का खुलासा करे । लूट की घटनाओं को देखते हुये अपर पुिलस अधीक्षक ने सभी घटना स्थलों पर जाकर जानकारी की । सबसे पहले जेएनवी रोड पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया बाद में शहर कोतवाली में जो घटना हुई थी उसके बारे में भी जानकारी की । जिनके साथ घटना हुई थी उनसे बात की और उन्हें भरोसा दिया कि घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए जो भी कैमरे बंद चल रहे हैं उनको सही कराया जाए जो थाना प्रभारी सही नहीं कराएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

शहर से लेकर देहात के थानों में जो लूटी घटना हुई है उसमें पुलिस कैमरे के सहारे ही घटना खोलने का प्रयास कर रही है शहर कोतवाली में जो चैन लूट की घटना हुई है कार सवार लुटेरे राजेपुर थाना की तरफ फुटेज में दिखाई पड़ रहे हैं कुछ जगह कैमरे खराब होने पर पुलिस को मायूसी मिल रही है ऐसे में पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही । शमसाबाद क्षेत्र में भी कैमरे खंगाले जा रहे है। यहां पर भी क्षेत्र में कई जगह पुिलस टीम को कैमरे खराब िमले। ऐसे में पुिलस की मुिश्कलें बढ़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।