Fire in Gadhakhas Village Five Goats Burnt Alive and Household Items Destroyed छप्परनुमा मकान में लगी आग, गृहस्थी समेत पांच बकरियां जली, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFire in Gadhakhas Village Five Goats Burnt Alive and Household Items Destroyed

छप्परनुमा मकान में लगी आग, गृहस्थी समेत पांच बकरियां जली

Fatehpur News - विजयीपुर, संवाददाता। छप्परनुमा मकान में लगी आग, गृहस्थी समेत पांच बकरियां जली छप्परनुमा मकान में लगी आग, गृहस्थी समेत पांच बकरियां जली

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 11 April 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
छप्परनुमा मकान में लगी आग, गृहस्थी समेत पांच बकरियां जली

विजयीपुर। क्षेत्र के गढ़ा खास गांव में बुधवार देर रात एक घर के बाहर बने छप्पर नुमा मकान में आग लग गई। जिससे छप्पर के नीचे बंधी पांच बकरियां ज़िंदा जल गई तथा मकान के अंदर रखी गृहस्थी भी जलकर राख हो गई। गढ़ाखास गांव निवासी अमरदीप सोनकर के घर के बाहर एक छप्पर पड़ा था। जिसके अंदर पांच बकरियां बंधी हुई थी। मकान के अंदर पीड़ित परिवार की गृहस्थी भी रखी हुई थी। बुधवार देर रात परिवार घर के लोग अंदर सो रहा थे उसी दौरान बाहर बने छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब परिजनों की नींद खुली तो छप्पर धू धूकर जल रहा था।

शोरगुल सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों संग परिजनों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। जब तक ग्रामीण आग बुझा पाते तब तक मकान के अंदर बंधी पांचों बकरियों की जलकर मौत हो गई।

वहीं घर में रखी अन्य उपयोगी सामग्री भी जलकर राख हो गई। पीड़ित परिवार ने रंजिशन घर में आग लगाने की आशंका जताई है। थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया सूचना मिली थी मौके पर जांच के लिए भेजा गया है जांच के बाद कार्यवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।