Tahawwur Rana will face NIA today at 10 am tough questions will be asked see the list आज 10 बजे तहव्वुर राणा का होगा NIA से सामना, पूछे जाएंगे तीखे सवाल; देखें लिस्ट, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Tahawwur Rana will face NIA today at 10 am tough questions will be asked see the list

आज 10 बजे तहव्वुर राणा का होगा NIA से सामना, पूछे जाएंगे तीखे सवाल; देखें लिस्ट

  • सूत्रों ने कहा राणा के भारत आने के बाद एनआईए उससे पूछताछ के दौरान 26/11 हमलों में उसकी भूमिका को लेकर कई महत्वपूर्ण सवाल पूछेगी।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 08:13 AM
share Share
Follow Us on
आज 10 बजे तहव्वुर राणा का होगा NIA से सामना, पूछे जाएंगे तीखे सवाल; देखें लिस्ट

मुंबई 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से पूछताछ के लिए एनआईए ने तीखे सवालों की सूची तैयार की है। अफसरों का कहना है कि राणा से हमले से जुड़ी हर गुत्थी पर सवाल होगा। एनआईए मुख्यालय में तीसरे फ्लोर पर एनआईए के आईजी, डीआईजी लेवल के अधिकारी पूछताछ करेंगे। एनआईए हेडक्वॉक्टर में ग्राउंड फ्लोर पर सेल बना हुआ है हालांकि पूछताछ तीसरे फ्लोर पर होगी। सूत्रों ने कहा राणा के भारत आने के बाद एनआईए उससे पूछताछ के दौरान 26/11 हमलों में उसकी भूमिका को लेकर कई महत्वपूर्ण सवाल पूछेगी।

एनआईए सूत्रों की मानें तो राणा से ये भी पूछा जा सकता है कि ⁠भारत में क्या कोई सपोर्ट सिस्टम बनाया था? लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद को कब से और कैसे जानते हो, हाफिज से तुम पहली बार कब और कहां मिले थे? हाफिज सईद से कैसे संबंध थे? ये भी पूछा जा सकता है कि लश्कर ए तैयबा की मदद कैसे की थी? मदद करने के बदले में लश्कर ने क्या दिया?

आईएसआई की पूरी योजना क्या थी?

जिन जगहों पर हमले हुए वो ही टारगेट थे या भारत के कुछ और टारगेट भी थे जिनको पूरा नहीं कर पाए? हमलों में आईएसआई की तरफ़ से सिर्फ मेजर इकबाल और समीर अली शामिल थे? या कुछ और बड़े अधिकारी भी शामिल थे? अगर शामिल थे? तो वो कौन-कौन लोग थे? आतंक फैलाने की योजना को वित्तीय मदद कौन करता है? क्या आईएसआई के अलावा पाक सरकार को आतंकी हमलों की जानकारी होती है? हमले की पूरी योजना बनाने में कितने लोग शामिल होते हैं और उनकी क्या-क्या भूमिका होती है।

राणा से पूछे जाने वाले सवालों की संभावित लिस्ट

1. राणा से पूछा जा सकता है कि नवंबर 2008 के दौरान उसकी मौजूदगी कहां थी? राणा के जवाब का सबूतों से मिलान कराकर क्रॉस सवाल जवाब भी होंगे।

2. राणा से सवाल हो सकता है कि 8 नवंबर 2008 से 21 नवंबर 2008 के दौरान वह भारत किस मकसद से आया और इस दौरान वह किन लोगों के संपर्क में रहा?

3. 26 नवंबर 2008 को मुंबई में बड़ा आतंकी हमला होने वाला है? इसकी जानकारी उसे कब हुई और यह जानकारी उसने किन लोगों से साझा की।

4. डेविड कोलमैन हेडली को राणा कब से जानता है ? उसको फेक वीजा देकर भारत में क्यों भेजा था?

5. डेविड हेडली ने राणा से क्या जानकारी साझा की?

6. ⁠भारत मे किन स्थानों की हमले से पहले रेकी की गई ?

7. फोन पर हमले पर खुशी जताना और हमलावरों को सर्वोच्च सम्मान देने संबंधी बयान पर भी राणा से तीखे सवाल होंगे।

8. मुंबई हमले में राणा और हेडली की भूमिका क्या थी?

9. मुंबई हमलों की योजना बनाने में राणा और हेडली की परस्पर सहयोग और समन्वय की क्या भूमिका क्या थी ? इसमें और कौन लोग शामिल थे?

10. हमलों के लिए जानकारी जुटाने में किन किन लोगों ने मदद की?