क्योंकि सास भी कभी बहू थी के मिहिर उर्फ अमर उपाध्याय ने शो को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- 'फैंस जल्द ही…'
- अमर उपाध्याय ने एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में लीड रोल निभाया था, लेकिन लीप के बाद उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया और बाद में अन्य अभिनेताओं को इस किरदार को निभाने के लिए चुना गया।

स्टार प्लस का फैमस सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने कई सालों तक दर्शकों का मनोरंजन किया। इस शो की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त रही है। साल 2000 में शुरू हुआ ये शो आठ सालों तक चला और लगातार हिट रहा। शो में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय लीड रोल में थे। ऐसे में अब फैंस के लिए गुड न्यूज है। एकता कपूर एक बार फिर से अपना ये शो लेकर वापस आ रही हैं। जी हां, एकता 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो के दूसरे सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। ऐसे में अब अमर ने इस शो में वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है।
फैंस को जल्द ही कुछ सुनने को मिलेगा
अमर उपाध्याय ने एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में लीड रोल निभाया था, लेकिन लीप के बाद उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया और बाद में अन्य अभिनेताओं को इस किरदार को निभाने के लिए चुना गया। ऐसे में अब अमर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिर से शो का हिस्सा बनने को लेकर अपडेट शेयर किया है। अमर ने हाल ही में टेली चक्कर को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा, “हां, चर्चा चल रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। इस समय, मैं अभी इसके बारे में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन फैंस को जल्द ही कुछ सुनने को मिलेगा।”
अमर ने फैंस को प्यार के लिए दिया धन्यवाद
अमर उपाध्याय ने अपने फैंस को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “मैं उनके अटूट प्यार और समर्थन से वाकई अभिभूत हूं – यही मुझे और अधिक प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है। आज मैं जो कुछ भी हूं, वह सिर्फ अपने फैंस की बदौलत और मैं वादा करता हूं कि मैं इसे कभी हल्के में नहीं लूंगा। मैं उनका बहुत आभारी हूं।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।