बक्सर और आरा में यूपी-बिहार को जोड़ने वाले पीपा पुल टूटे, आवागमन ठप
गंगा नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए पीपा पुल लाइफलाइन होता है। आंधी की वजह से पीपा पुल टूटने के बाद आरा और बक्सर के कई इलाकों में यूपी और बिहार के बीच संपर्क टूट गया। इससे लोगों को परेशानी हो रही है।

बिहार में तेज आंधी और बारिश की वजह से गुरुवार को बक्सर एवं भोजपुर जिले में गंगा नदी पर बने कई पीपा पुल टूट गए। इससे बिहार और उत्तर प्रदेश (यूपी) का संपर्क कई जगहों पर टूट गया। हवा की रफ्तार कम होने के बाद प्रशासन की टीम टूटे पीपा पुलों को दुरुस्त करने में लगी है। आ
भोजपुर जिले के सिन्हा थाना क्षेत्र के महुली गंगा नदी घाट पर गुरुवार दोपहर तेज आंधी से बिहार और यूपी को जोड़ने वाला पीपा पुल अचानक टूट गया। इससे बहुत बड़ा हादसा टलने के साथ आवागमन पूर्णतः ठप हो गया। वहीं बक्सर जिले में आई आंधी एवं बारिश से यूपी से बिहार आने-जाने के लिए नैनीजोर गंगा में बना पीपा पुल का कुछ हिस्सा टूट कर बह गया। इससे पीपा पुल पर यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है।
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता खुर्शीद आलम ने बताया कि पुल को जोड़ने का काम शुरू हो गया है। गंगा नदी में रात में काम करना आसान नहीं है। शनिवार तक पुल जोड़ने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
सारण : 300 वर्ष पुराना पेड़ धराशायी
जिले के परसा में अचानक हुए मौसम में बदलाव के साथ तेज आंधी तूफान से परसौना पुरानी बाजार स्थित करीब 300 वर्ष पुराना बरगद का पेड़ गुरुवार दोपहर धराशायी हो गया। संयोग ठीक रहा कि आंधी तूफान को देख वहां रखे कई गुमटीनुमा दुकानों के पास से स्थानीय दुकानदार सावधानी से अलग हट गए। इससे अनहोनी की घटना नहीं हुई।