Ranveer Allahbadia Talks Low Phase With Emraan Hashmi Actor Said when you are in trouble इमरान हाशमी ने रणवीर इलाहाबादिया संग 'लो फेज' पर की बात, कहा- जब आप मुश्किल में होते हैं तो..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRanveer Allahbadia Talks Low Phase With Emraan Hashmi Actor Said when you are in trouble

इमरान हाशमी ने रणवीर इलाहाबादिया संग 'लो फेज' पर की बात, कहा- जब आप मुश्किल में होते हैं तो...

  • इमरान हाशमी जल्द हही अपनी अगली फिल्म ग्राउंड जीरो में नजर आएंगे, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है। यह फिल्म 25 अप्रैल को बड़े पर्दे पर आने वाली है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 06:39 AM
share Share
Follow Us on
इमरान हाशमी ने रणवीर इलाहाबादिया संग 'लो फेज' पर की बात, कहा- जब आप मुश्किल में होते हैं तो...

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इमरान जमकर अपनी फिल्म का प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में इमरान ने हाल ही में यूट्यूब शो TRS पर अपने करियर और लाइफ के उतार-चढ़ाव के बारे में खुलकर बात की। इमरान, रणवीर इलाहाबादिया के शो पर पहुंचे। रणवीर संग बातचीत में इमरान ने बताया कि कैसे प्रसिद्धि और असफलता ने बॉलीवुड में उनके रिश्तों की असली नेचर को उजागर किया। इस दौरान जब रणवीर इमरान को इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद का जिक्र करते हुए पिछले तीन महीनों में अपने साथ हुए एक्सपीरियंस के बारे में बता रहे थे, तो एक्टर ने तुरंत कहा, "हर कोई जानता है।"

जब आप मुश्किल में होते हैं, तो...

इमरान हाशमी ने शो में आगे कहा, "जब आप मुश्किल में होते हैं, तो आपको पता चलता है कि आपके सच्चे दोस्त कौन हैं। बाकी सभी चुपचाप दूर चले जाते हैं। और फिर आपके पास वे लोग रह जाते हैं जो वास्तव में मायने रखते हैं। वो ही हैं जो आपके दुखी होने पर आपका साथ देते हैं। वो ही आपके असली दोस्त हैं।"

यह भी ग्लैमर का हिस्सा है

इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से जुड़े ग्लैमरस दिखावे पर बात की और बताया कि कितने सारे रिश्ते वास्तविक भावना के बजाय सुविधा के आधार पर बनाए जाते हैं। इमरान ने बताया, "यह शब्द 'दोस्त' - यह हमारे उद्योग में सबसे अधिक गलत इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों में से एक है। जिन लोगों के साथ आप पार्टी करते हैं, जो आपसे कुछ पाने के लिए आपकी जिंदगी में आते हैं - वो जरूरत पर आधारित रिश्ते होते हैं, असली दोस्ती नहीं। यह भी ग्लैमर का हिस्सा है।"

आप एक वस्तु बन जाते हैं

अपने जीवन के एक कठिन दौर को याद करते हुए, इमरान ने उन सालों की ओर इशारा किया जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। उन्होंने कहा, "मैं अपने करियर में सफलता की लहर पर सवार होने के लिए भाग्यशाली रहा हूं। लेकिन 2018-2019 के आसपास, जब मेरी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं - वह शायद मेरे लिए सबसे बड़ा लो फेज था। उदाहरण के लिए चीट इंडिया और द बॉडी। मैंने देखा है कि कैसे इंडस्ट्री आपके अच्छे समय के दौरान आपको खुश करती है। एक समय ऐसा भी था, जब मैं अपने लिविंग रूम में खड़ा भी नहीं हो पाता था - यह मेरे जन्मदिन पर फूलों और उपहारों से भरा हुआ होता था। लेकिन जब सिर्फ एक शुक्रवार के बाद स्थिति बदल जाती है, तो यह सब बंद हो जाता है। आप एक वस्तु बन जाते हैं।"

बता दें कि इमरान हाशमी जल्द हही अपनी अगली फिल्म ग्राउंड जीरो में नजर आएंगे, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है। यह फिल्म 25 अप्रैल को बड़े पर्दे पर आने वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।