Chhorii 2 nushrat bharucha meet pm narendra modi says thankyou for rescuing her war hit Israel पीएम मोदी से मिलीं नुसरत भरूचा, हाथ मिलाकर किस चीज के लिए कहा शुक्रिया?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडChhorii 2 nushrat bharucha meet pm narendra modi says thankyou for rescuing her war hit Israel

पीएम मोदी से मिलीं नुसरत भरूचा, हाथ मिलाकर किस चीज के लिए कहा शुक्रिया?

  • छोरी 2 एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई। उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात में उनको धन्यवाद कहा। नुसरत ने पीएम मोदी संग अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 08:10 AM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी से मिलीं नुसरत भरूचा, हाथ मिलाकर किस चीज के लिए कहा शुक्रिया?

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। नुसरत ने पीएम मोदी संग मुलाकात की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की। तस्वीर शेयर करते हुए नुसरत ने पीएम मोदी की लीडरशिप की तारीफ की है। नुसरत के फैंस को एक्ट्रेस की पीएम मोदी से ये मुलाकात खूब पसंद आ रही है। नुसरत ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें (नुसरत) वॉर हिट इजराइल से वापस लाने पर आभार जताया है।

पीएम मोदी से नुसरत की मुलाकात

नुसरत और पीएम मोदी की ये मुलाकात न्यूज 18 के एक इवेंट में हुई। नुसरत ने मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का मौका पाकर मैं बहुत आभारी हूं। उन्होंने पीएम मोदी के अडिग नेतृत्व की तारीफ करते हुए लिखा- मोदी जी आपके अडिग नेतृत्व और हाल ही में हुए संघर्ष के दौरान इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों, जिनमें मैं भी शामिल हूं, को वापस लाने के लिए आपकी सरकार द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के लिए आपको व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देना एक सौभाग्य की बात है।

नुसरत ने पीएम मोदी के लिए इस पोस्ट में गुजराती में भी कैप्शन लिखा- "आप नू अ मुलाकात बदल खूब-खूब आभार। मारी माटे आ जिंदगीभर नी यादगार रहे से।"

तो इस बात के लिए किया शुक्रिया

बता दें, साल 2023 में अक्टूबर के महीने में नुसरत अपनी फिल्म को लेकर इजराइल पहुंची थीं। नुसरत जब इजराइल में थीं तब ही इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध छिड़ गया था। चारों तरफ बम और बंदूकों की आवाजें गूंजने लगीं थीं। मुसीबत में फंसीं नुसरत ने इसको लेकर भारत सरकार से मदद मांगी थी। इसके बाद भारत सरकार ने इजराइली सरकार के साथ मिलकर नुसरत को रेस्क्यू किया और भारत लाया गया। उस वक्त नुसरत ने इंस्टा पर वीडियो पोस्ट करके भारत सरकार की जमकर तारीफ की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।