Police Solve Salahuddin Murder Case in 24 Hours Two Arrested पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार, जिसके खिलाफ दर्ज हुई थी एफआईआर वह हो सकता है बरी, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsPolice Solve Salahuddin Murder Case in 24 Hours Two Arrested

पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार, जिसके खिलाफ दर्ज हुई थी एफआईआर वह हो सकता है बरी

Siddhart-nagar News - चित्र परिचयहुई थी एफआईआर वह हो सकता है बरी : जोगिया उदयपुर कोतवाली, एसओजी व सर्विलांस पुलिस ने की गिरफ्तारी : प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या, शव जोगिया

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 25 April 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार, जिसके खिलाफ दर्ज हुई थी एफआईआर वह हो सकता है बरी

सिद्धार्थनगर, हिटी। सलाहुद्दीन हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा चौबीस घंटे के अंदर करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी हालांकि बुधवार को शव मिलने के बाद मृतक के पिता की तहरीर पर गांव के ही एक युवक के खिलाफ जोगिया कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। अब जबकि हत्यारे पकड़े जा चुके हैं जिसके नाम पहले एफआईआर हुई थी वह बरी हो सकता है।

जोगिया कोतवाली क्षेत्र के तुर्कवलिया गांव के सिवान में एुक युवक का शव मिला था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे इससे साफ था कि उसकी हत्या कर शव फेका गया है। उसकी शिनाख्त सलाउद्दीन पुत्र शहाबुद्दीन निवासी गुलहरिया थाना खेसरहा के रुप मे हुई थी। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही शमीम पुत्र मोहब्बत अली व अज्ञात के खिलाफ जोगिया उदयपुर पुलिस ने धारा 103(1)238(बी) के तहत केस दर्ज कर लिया था। एसपी डॉ अभिषेक महाजन ने खुलासा के लिए एसओजी, सर्विलांस व थाना जोगिया उदयपुर की विशेष पुलिस टीम का गठन कर दिया था। पुलिस टीम ने चौरासी से चोरवर जाने वाले मार्ग पर घटना में शामिल आरोपी धीरज पुत्र गंगाराम व सनी देवल पुत्र रामबेलास निवासी सियरापार थाना उस्का बाजार को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछ-ताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक सलाउद्दीन का कुछ दिन पहले सियरापार की एक महिला इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। महिला पहले से ही शादीशुदा है। दोनों एक दूसरे से बातचीत करने व मिलने लगे थे। घटना के दिन मृतक सलाउद्दीन अपने ही गांव के एक मित्र शमीम को लेकर महिला मित्र से मिलने बाइक से सियरापार आया था। सियरापार गांव के बाहर नदी तट बंधे के पास सलाउद्दीन अपनी महिला मित्र से मिलने लगा। उसका दोस्त बाइक लेकर कुछ दूर पर खड़े होकर उसका इंतजार कर रहा था। तभी उन लोगों ने सलाउद्दीन को महिला के साथ देख लिया और लाठी-डंडे से मारने पीटने लगे। मारपीट के दौरान उयकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मारपीट देखकर सलाउद्दीन का दोस्त शमीम दूर से ही बाइक लेकर मौके से भाग गया था।

-------

सलाउद्दीन हत्याकांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला प्रेम प्रसंग का था। जिस युवक के खिलाफ पहले एफआईआर हुई थी उसकी संलिप्ता तलाशी जा रही है। अगर वह भी शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

अनूप कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर

----

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

अनूप कुमार मिश्र थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर, जीवन त्रिपाठी एसओजी प्रभारी, हरेन्द्र चौहान सर्विलांस प्रभारी, एसआई महेश कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल राजीव शुक्ला, आशुतोष धऱ दूबे, दिलीप कुमार, के.सी.तिवारी, आरक्षी वीरेन्द्र तिवारी, रोहित चौहान, जनार्दन प्रजापति, सत्येन्द्र कुमार यादव, छविराज यादव, विरेन्द्र यादव, सुधांशू सिंह, प्रदीप उपाध्याय आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।