उत्पाती बंदरों से लोग परेशान, पकड़वाने की मांग
Kushinagar News - कुशीनगर के तमकुहीराज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 शास्त्री नगर में बंदरों के उत्पात से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि वन विभाग ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। बंदर घरों में...

कुशीनगर। नगर पंचायत तमकुहीराज के वार्ड नंबर 13 शास्त्री नगर (भटवलिया नंबर 1) में लंबे समय से उत्पात मचा रहे बंदरों की वजह से परेशान लोगों ने वन विभाग पर कारवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों के उत्पात से उनका जीना दूभर हो गया है। तमकुहीराज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 शास्त्री नगर के लोग बंदरों के उत्पात से परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सैकड़ों की संख्या में उनके घर पहुंचे काले बंदर घरों की छतों पर रखे कपड़े और अन्य सामान को उठा ले जा रहे हैं या उन्हें फाड़कर व तोड़-फोड़ कर बर्बाद कर दे रहे हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब वह बंदरों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं तो दांत दिखाते हुए लोगों को डराकर हमला करने की कोशिश करते हैं। जबकि इन बंदरों के द्वारा कई छोटे बच्चे और अन्य लोगों को जख्मी किया जा चुका है। बंदरों के इस आतंक से दिन रात लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
उनका आरोप है कि वन विभाग से शिकायत करने के बाद भी इन उत्पाती बंदरों को पकड़ने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों एवं जिम्मेदार अधिकारियों से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।