मुरी-गोला पथ चौड़ीकरण पर आमसभा की तिथि तय
सिल्ली में मुरी झारखंड मोड़ से गोला तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 28 और 29 अप्रैल को ग्रामीणों की आमसभा आयोजित की जाएगी। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो की पहल पर यह बैठकें होंगी। ग्रामीणों ने जमीन अधिग्रहण...

सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी झारखंड मोड़ से गोला तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर रैयतों और ग्रामीणों के साथ विभागीय आमसभा की तिथि तय कर दी गई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो के पहल पर पथ प्रमंडल रांची द्वारा यह कदम उठाया गया है। विभागीय सूचना के अनुसार 28 अप्रैल को कुतरु, सिंगपुर, बांसारुली, मुरी, तिरला एवं काशीडीह गांवों के लिए आमसभा सिल्ली प्रखंड सभागार में होगी। वहीं 29 अप्रैल को बनवाडीह, हरीडीह, गेड़ेबीर, रामपुर एवं टेटे बांदा के लिए पंचायत सचिवालय हाकेदाग तथा कुसुमटीकरा और लोदमु पंचायत के लिए पंचायत सचिवालय पिस्का में बैठक आयोजित होगी।
ज्ञात हो कि ग्रामीणों ने जमीन अधिग्रहण के विरोध में सड़क निर्माण का विरोध किया था, जिसपर संवेदक पक्ष द्वारा ग्रामीणों को डराने-धमकाने और फर्जी मुकदमे की धमकी देने के आरोप लगे थे। 13 अप्रैल को लोदमु आम बगान में उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने रैयतों से मुलाकात कर अधिकारियों से वार्ता कर आमसभा कराने का भरोसा दिलाया था। आगामी बैठकों में विभाग के अधिकारी पंकज सिन्हा, दुबराज केरकेट्टा, मनोज सिन्हा, राजकुमार महतो सहित स्थानीय प्रशासन मौजूद रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।