Upcoming Web Series Panchayat 4 Family Man 3 and Delhi Crime sequels will release in 2025 2025 में आएंगे इन छह वेब सीरीज के सीक्वल्स, एक तो कल ही होने वाली है रिलीज
Hindi Newsफोटोमनोरंजन2025 में आएंगे इन छह वेब सीरीज के सीक्वल्स, एक तो कल ही होने वाली है रिलीज

2025 में आएंगे इन छह वेब सीरीज के सीक्वल्स, एक तो कल ही होने वाली है रिलीज

  • Upcoming Sequels: सिनेप्रेमी लंबे समय से अपनी पसंदीदा वेब सीरीज के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस साल कौन कौन-से सीक्वल्स रिलीज होने वाले हैं।

Vartika TolaniThu, 10 April 2025 07:53 PM
1/7

अपकमिंग वेब सीरीज

साल 2025 में ओटीटी पर कई सारी धमाकेदार सीरीज के सीक्वल आने वाले हैं। आइए आपको इन सीक्वल की संभावित रिलीज डेट बताते हैं।

2/7

द लीजेंड ऑफ हनुमान 6

जियो हॉटस्टार पर 'द लीजेंड ऑफ हनुमान 6' 11 अप्रैल के दिन आएगी। ये एक एनिमेटेड सीरीज है। इस सीरीज में रावण के किरदार को आवाज शरद केलकर ने दी है।

3/7

दिल्ली क्राइम 3

तनुजा चोपड़ा के निर्देशन में बन रही 'दिल्ली क्राइम 3' मई में रिलीज हो सकती है। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में शेफाली शाह, राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल और हुमा कुरैशी नजर आएंगी।

4/7

द फैमिली मैन 3

कहा जा रहा है कि 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर नवंबर में रिलीज होगा। राज एंड डीके के निर्देशन में बनी इस सीरीज में मनोज बाजपयी लीड रोल में नजर आएंगे।

5/7

पंचायत 4

अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'पंचायत 4' 2 जुलाई के दिन रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। वहीं एक्टिंग जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार और सुनीता रजवार ने की है।

6/7

राणा नायडू सीजन 2

नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज 'राणा नायडू' मई में रिलीज हो सकती है। इस सीरीज में वेंकटेश, राणा दग्गुबाती, अर्जुन रामपाल, अभिषेक बैनर्जी, सुशांत सिंह, प्रिया बैनर्जी और सुरवीन चावला नजर आएंगे।

7/7

द लास्ट ऑफ अस 2

जियो हॉटस्टार पर बेला रामसे और पेड्रो पास्कल की सीरीज 'द लास्ट ऑफ अस 2' 13 अप्रैल के दिन रिलीज होगी।