Maniesh Paul recently opened up about visiting a Bollywood star kid birthday party मनीष पॉल ने बताया कैसी होती हैं बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों की पार्टियां, शेयर किया अपना एक्सपीरियंस, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडManiesh Paul recently opened up about visiting a Bollywood star kid birthday party

मनीष पॉल ने बताया कैसी होती हैं बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों की पार्टियां, शेयर किया अपना एक्सपीरियंस

  • मनीष पॉल ने बताया कि बॉलीवुड सेलेब्स अपने बच्चों की बर्थडे पार्टी में रिटर्न गिफ्ट में क्या देते हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ बच्चे ही नहीं, पैरेंट्स भी बैग भर-भरकर रिटर्न गिफ्ट्स ले जाते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
मनीष पॉल ने बताया कैसी होती हैं बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों की पार्टियां, शेयर किया अपना एक्सपीरियंस

मनीष पॉल ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में बताया कि बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों की पार्टी में क्या-क्या होता है। मनीष पॉल ने कहा कि सुपरस्टार्स के बच्चों की पार्टी में एक स्टोर होता है जिसका नाम रिटर्न गिफ्ट स्टोर होता है। इस स्टोर से कोई भी कितने भी गिफ्ट्स ले सकता है। मनीष पॉल ने कहा कि कभी-कभी बच्चों के साथ-साथ पैरेंट्स भी बैग भरकर गिफ्ट्स लेकर जाते हैं।

मनीष का एक्सपीरियंस

मनीष पॉल बोले, “मैं एक सुपरस्टार के बच्चे की बर्थडे पार्टी में गया था। मेरा बेटा भी मेरे साथ था। वैसे तो मेरा बेटा बहुत अच्छा बच्चा है, लेकिन उस दिन उसकी रिटर्न गिफ्ट स्टॉल से नजरें ही नहीं हट रही थीं। उस स्टोर के बाहर बहुत भीड़ लगी हुई थी। बच्चों के साथ-साथ पैरेंट्स भी लाइन लगाकर खड़े थे और कह रहे थे, ‘मुझे यह चाहिए, मुझे वो चाहिए।’”

सलमान की बहन अर्पिता के बेटे की पार्टी

मनीष को बताया कि उनके पिता उनके लिए ऐसी ही एक पार्टी से खिलौनों से भरे पांच बैग लेकर आए थे। भारती ने भी अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। भारती ने बताया कि जब वह सलमान खान की बहन अर्पिता खान के बच्चे की बर्थडे पार्टी में गई थीं तब गोला बहुत छोटा था। उन्होंने सोचा कि वह खुद गोला के लिए गिफ्ट लेंगी। वह बहुत एक्साइटेड थीं, लेकिन जब गिफ्ट चुनने का समय आया तब उन्हें शर्म आने लगी। ऐसे में उन्होंने गोला की नैनी को भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।