Sikandar Box Office Day 12: 'जाट' रिलीज के बाद क्या रहा 'सिकंदर' का हाल, जानें फिल्म का टोटल कलेक्शन
- 'सिकंदर' की कमाई की बात करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है। वहीं, बीते रोज यानी 10 अप्रैल को सनी देओल की फिल्म 'जाट' रिलीज हो गई है। ऐसे में अब सलमान के लिए बॉक्स ऑफिस पर मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं।

सलमान खान की एक्शन ड्रामा फिल्म 'सिकंदर' ईद के मौके पर यानी 30 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई है। इस फिल्म में सलमान का फुल ऑन एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। उनके साथ मूवी में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। दोनों को पहली बार एक साथ देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं। 'सिकंदर' को एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है। 'सिकंदर' को फैंस और क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। मूवी से जितनी उम्मीद की गई थी, ये उतना कमाल नहीं दिखा पा रही है। वहीं, अब बॉक्स ऑफिस पर इसका सनी देओल की फिल्म 'जाट' से सीधा सामना है। इसी बीच अब 'सिकंदर' के 12वें दिनों के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए देखते हैं गुरुवार को कितना कलेक्शन किया।
'जाट' रिलीज के बीच क्या रहा 'सिकंदर' का हाल
सलमान खान की एक्शन ड्रामा फिल्म 'सिकंदर' में उनके और रश्मिका के अलावा प्रतीक बब्बर, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। 'सिकंदर' की कमाई की बात करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है। वहीं, बीते रोज यानी 10 अप्रैल को सनी देओल की फिल्म 'जाट' रिलीज हो गई है। ऐसे में अब सलमान के लिए बॉक्स ऑफिस पर मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं। दोनों के बीच कमाई को लेकर तगड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। 'सिकंदर' ने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, अब सिकंदर के गुरुवार के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'सिकंदर' ने 12वें दिन खबर लिखने तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 0.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 107.85 करोड़ रुपये हो चुका है। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे।
डे वाइज देखें 'सिकंदर' का कलेक्शन
डे 1- 26 करोड़
डे 2- 29 करोड़
डे 3- 19.5 करोड़
डे 4- 9.75 करोड़
डे 5- 6 करोड़
डे 6- 3.5 करोड़
डे 7- 4 करोड़
डे 8- 4.75 करोड़
डे 9- 1.75 करोड़
डे 10- 1.5 करोड़
डे 11- 1.35 करोड़
डे 12- 0.75 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
टोटल कलेक्शन- 107.85 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।