कॉमेडियन भारती सिंह ने शेयर किया अपना रिटायरमेंट प्लान, बोलीं- मैंने हर्ष से कह दिया है…
- Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह ने कहा कि वह अब बस आठ से दस साल और काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे के साथ पूरी दुनिया घूमना चाहती हैं।

कॉमेडियन भारती सिंह ने इस इंडस्ट्री में 15 साल से ज्यादा का समय पूरा कर लिया है। भारती ने अपने करियर की शुरुआत ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से की, फिर एक्टिंग और होस्टिंग की दुनिया में कदम रखा, और अब पॉडकास्ट व व्लॉग पर छाई हुई हैं। भारती ने अपने रीसेंट व्लॉग में अपना रिटायरमेंट प्लान शेयर किया। भारती ने कहा कि वह अब बस आठ से दस साल और काम करेंगी।
‘अब काम नहीं करना चाहती’
भारती बोलीं, “मुझे ऐसा कभी फील नहीं हुआ कि मैं एक लड़की हूं। मैंने हमेशा काम किया इसलिए मुझे हमेशा लगा कि मैं एक महिला हूं। अब लड़की वाला फील कहां से लाऊं। मुझे लगता है कि जब मेरा बेटा बड़ा होगा, तब वह मुझे फील कराएगा कि मैं एक लड़की की हूं। वह मुझे अभी भी बहुत खास महसूस कराता है। मैंने हर्ष से कह दिया है कि मैं अब काम नहीं करना चाहती।”
रिटायरमेंट लेने के बाद क्या करेंगी भारती?
भारती ने आगे कहा, “मैंने हर्ष से कहा कि मैं अपने बेटे के साथ बाहर जाना चाहती हूं। घूमना चाहती हूं। 8-10 साल और, फिर मैं काम करना बंद कर दूंगी। मैं और मेरा बच्चा फिर अलग-अलग देश घूमेंगे। अभी गोला 3 साल का है, जब 13 साल का हो जाएगा तब। हर्ष यहां पॉडकास्ट करेगा और हम स्विटजरलैंड में घूम रहे होंगे।” बता दें, हर्ष और भारती ने साल 2017 में शादी की थी। साल 2022 में गोला पैदा हुआ और अब भारती दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।