Helicopter crashes into a river in New York 6 people including the CEO of Siemens company died न्यूयॉर्क में क्रैश होकर नदी में गिरा हेलीकॉप्टर, Siemens कंपनी के CEO सहित 6 लोगों की मौत, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Helicopter crashes into a river in New York 6 people including the CEO of Siemens company died

न्यूयॉर्क में क्रैश होकर नदी में गिरा हेलीकॉप्टर, Siemens कंपनी के CEO सहित 6 लोगों की मौत

  • हेलिकॉप्टर ने शाम 3 बजे डाउनटाउन हेलीपैड से उड़ान भरी थी और हडसन नदी के ऊपर उत्तर दिशा में जा रहा था।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 07:51 AM
share Share
Follow Us on
न्यूयॉर्क में क्रैश होकर नदी में गिरा हेलीकॉप्टर, Siemens कंपनी के CEO सहित 6 लोगों की मौत

न्यूयॉर्क सिटी की हडसन नदी में गुरुवार को एक टूरिस्ट हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में स्पेन से आए एक ही परिवार के पांच सदस्य और पायलट शामिल हैं। यह जानकारी रॉयटर्स और एएफपी जैसी अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों ने दी है। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने दुखद हादसे की पुष्टि करते हुए कहा, “इस वक्त तक सभी छह पीड़ितों को नदी से बाहर निकाला जा चुका है और दुर्भाग्यवश सभी को मृत घोषित कर दिया गया है। यह एक दिल तोड़ देने वाली और दुखद दुर्घटना है।”

New York Post की रिपोर्ट के अनुसार, हेलीकॉप्टर में सवार लोगों में स्पेन में Siemens कंपनी के प्रेसिडेंट और CEO अगस्टीन एस्कोबार, उनकी पत्नी और तीन बच्चे शामिल थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हादसे पर दुख जताया। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth पर उन्होंने लिखा, “हडसन नदी में भयावह हेलिकॉप्टर दुर्घटना। ऐसा प्रतीत होता है कि पायलट, दो वयस्क और तीन बच्चे अब हमारे बीच नहीं रहे। दुर्घटना का वीडियो बेहद भयानक है। भगवान मृतकों के परिवार और मित्रों को संबल दे।”

उन्होंने यह भी बताया कि परिवहन सचिव शॉन डफी और उनकी टीम इस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

कैसे हुआ हादसा?

न्यूयॉर्क पुलिस कमिश्नर जेसिका टिश के अनुसार, Bell 206 मॉडल का यह हेलीकॉप्टर New York Helicopter Tours द्वारा संचालित किया जा रहा था। हेलिकॉप्टर ने शाम 3 बजे डाउनटाउन हेलीपैड से उड़ान भरी थी और हडसन नदी के ऊपर उत्तर दिशा में जा रहा था। जब यह जॉर्ज वॉशिंगटन ब्रिज के पास पहुंचा तो यह दक्षिण की ओर मुड़ा और कुछ ही मिनटों बाद लगभग 3:15 बजे नीचे की ओर उलट कर पानी में गिर पड़ा और डूब गया।

इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शी ब्रूस वॉल ने बताया, “हेलीकॉप्टर हवा में ही टूटता दिखाई दिया। इसका पिछला हिस्सा और प्रोपेलर अलग होकर नीचे गिर रहे थे। प्रोपेलर हेलिकॉप्टर से अलग होकर भी घूमता रहा।”

सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में देखा गया कि एक बड़ा वस्तु तेजी से पानी में गिरा और कुछ ही सेकंड बाद हेलिकॉप्टर के पंखों जैसा हिस्सा भी नदी में जा गिरा। इसके बाद कई आपातकालीन नौकाएं मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।