Motorola का धमाका: जल्द ला रहा प्रीमियम फीचर्स वाले Laptop-Tablet; सामने आया फर्स्ट लुक, लॉन्च डेट, फीचर्स Motorola soon launch Moto Pad 60 Pro and Moto Book 60 designs features revealed ahead of launch, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola soon launch Moto Pad 60 Pro and Moto Book 60 designs features revealed ahead of launch

Motorola का धमाका: जल्द ला रहा प्रीमियम फीचर्स वाले Laptop-Tablet; सामने आया फर्स्ट लुक, लॉन्च डेट, फीचर्स

मोटोरोला स्टाइलस सपोर्ट वाले नए टैबलेट और अपने पहले लैपटॉप को जल्द लॉन्च करने वाला है। अब लॉन्च से पहले मोटोरोला के नए टैबलेट और लैपटॉप का फर्स्ट लुक, लॉन्च डेट और अन्य कई डिटेल्स सामने आ गई हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 07:54 AM
share Share
Follow Us on
Motorola का धमाका: जल्द ला रहा प्रीमियम फीचर्स वाले Laptop-Tablet; सामने आया फर्स्ट लुक, लॉन्च डेट, फीचर्स

टेक कंपनी मोटोरोला जल्द टैबलेट और लैपटॉप मार्केट में भी अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब मोटोरोला ने स्टाइलस सपोर्ट वाले नए टैबलेट और भारत में अपने पहले लैपटॉप की पेशकश के लॉन्च की घोषणा की है। फ्लिपकार्ट पर एक लिस्टिंग लाइव है, जो ऑनलाइन इन प्रोडक्ट की उपलब्धता की पुष्टि करती है। हालांकि कि कंपनी ने अभी तक नए प्रोडक्ट्स के नाम या किसी भी डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है। लेकिन 91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट से मोटोरोला के नए टैबलेट और लैपटॉप का फर्स्ट लुक, लॉन्च डेट और अन्य कई डिटेल्स सामने आ गई हैं।

Moto Pad 60 Pro और Moto Book 60 की लॉन्च डेट (लीक)

मोटोरोला के नए टैबलेट और लैपटॉप मोटो पैड 60 प्रो (टैबलेट) और मोटो बुक 60 (लैपटॉप) कहा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक मोटो पैड 60 प्रो और मोटो बुक 60 को मोटोरोला एज 60 स्टाइलस के साथ 15 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। मोटोरोला के पैनटोन क्यूरेटेड कलर मोटो बुक 60 और मोटो पैड 60 प्रो में भी दिखाई देंगे। 15 अप्रैल को जब मोटोरोला के नए डिवाइस लॉन्च होंगे तो हमें उनकी कीमत और पूरी स्पेसिफिकेशन पता चल जाएगी।

ये भी पढ़ें:₹11,599 में खरीदें Oppo का Highest Selling फोन; अब तक बना 20 लाख लोगों की पसंद

Moto Pad 60 Pro का फर्स्ट लुक और फीचर्स (लीक)

मोटो पैड 60 प्रो रेंडर में ग्रीन कलर ऑप्शन को दिखाया गया है। टैबलेट में आगे की तरफ बड़ा डिस्प्ले है और चारों कोनों पर ब्लैक बार हैं। पैड में वॉल्यूम रॉकर दाएँ किनारे पर मौजूद हैं, जबकि पावर ऑन/ऑफ स्विच स्पीकर वेंट और सिम ट्रे स्लॉट के साथ ऊपर की तरफ मौजूद है।

Moto Pad 60 Pro में नीचे की तरफ USB टाइप-C पोर्ट और स्पीकर वेंट्स देखे जा सकते हैं। टैबलेट को पीछे की तरफ पलटने पर, हमें ऊपर-बाएँ कोने में एक चौकोर मॉड्यूल दिखाई देता है जिसमें एक सिंगल कैमरा और एक LED फ़्लैश है। पैड में मिलने वाला कैमरा 13 मेगापिक्सेल का होगा।

बैक पैनल पर कैमरा मॉड्यूल के नीचे के हिस्से में टेक्सचर्ड डिज़ाइन है, जो इसे डुअल-टोन जैसा फ़िनिश देता है। Moto Pad 60 Pro की एक और रेंडर इमेज में स्टाइलस पेन, Motorola ब्रांडिंग और एक बटन दिखाई देता है।

Moto Pad 60 Pro को Lenovo Idea Tab Pro का रीब्रांड माना जा रहा है, जिसे हाल ही में भारत में 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

Moto Book 60 के डिज़ाइन और फीचर्स (लीक)

Moto Book 60 ब्रांड का पहला लैपटॉप है। इस लैपटॉप को रेंडर में हरे और नीले कलर ऑप्शन में देखा गया है। टॉप लिड पर आइकॉनिक मोटो डिंपल मौजूद है, जो इसे एक अलग लुक देता है।

फ्रंट में पूरी तरह से डिस्प्ले है और काफी पतले बेज़ेल्स हैं। लैपटॉप के बाईं ओर 3.5 मिमी ऑडियो जैक के साथ कई टाइप-सी पोर्ट देख सकते हैं। लैपटॉप में एक खास कीपैड है जिसके दोनों तरफ स्पीकर वेंट हैं और डॉल्बी एटमॉस ब्रांडिंग है।

ये भी पढ़ें:₹7000 से कम में आ रहा Redmi का Eye-Comfort डिस्प्ले, 5200mAh बैटरी वाला धांस फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।