PM Modi will give gifts to Varanasi today will inaugurate and lay the foundation stone of 44 projects पीएम मोदी आज वाराणसी को देंगे सौगातें, 44 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़PM Modi will give gifts to Varanasi today will inaugurate and lay the foundation stone of 44 projects

पीएम मोदी आज वाराणसी को देंगे सौगातें, 44 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

  • पीएम मोदी आज शुक्रवार को 50वीं बार वाराणसी आ रहे हैं। मोदी काशी में दो घंटे रहेंगे। वह 3884 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 07:34 AM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी आज वाराणसी को देंगे सौगातें, 44 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 50 वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। लगभग दो घंटे के प्रवास के दौरान वह 3884 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का गिफ्ट देंगे। इनमें 1629.13 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 2255.05 करोड़ के 25 प्रोजेक्ट का शिलान्यास शामिल हैं।

ये परियोजनाएं काशी को सुगम यातायात और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ नगरीय सुविधाएं, शिक्षा, खेल और एक जिला-एक उत्पाद से जुड़े उद्यमों में उत्कृष्ट स्थान दिलाने में सहयोगी होंगी। सुबह करीब 10.30 बजे प्रधानमंत्री विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से करीब 15 किमी दूर हरहुआ-राजातालाब रिंग रोड किनारे मेहंदीगंज में जनसभा स्थल पर जाएंगे। प्रधानमंत्री के 50वें दौरे पर मेहंदीगंज में यह दूसरी सभा होगी।

प्रधानमंत्री सर्वप्रथम 652.64 करोड़ से वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर बनने वाले टनल सहित अरबों के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण परियोजना के दूसरे चरण में 2.89 किमी लम्बी टनल का निर्माण प्रस्तावित है। इसके बनने के बाद ऊपर से विमानों का आवागमन होगा तो टनल से वाहन फर्राटा भरेंगे।

बनास डेयरी से जुड़े किसानों को देंगे बोनस

प्रधानमंत्री करखियांव स्थित बनास (अमूल) डेयरी से जुड़े प्रदेश के 2.70 लाख किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान उनके साथ बनास डेयरी के चेयरमैन और गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी भी रहेंगे। मोदी 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को पहली बार आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी बांटेंगे। इस मौके पर तबला, पेंटिंग, ठंडई, तिरंगी बर्फी सहित विभिन्न स्थानीय वस्तुओं और उत्पादों को भौगोलिक संकेत (जीआई) प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 12.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से मध्यप्रदेश के लिए उड़ान भरेंगे।

ये भी पढ़ें:वाराणसी में आंधी से मोदी के सभास्थल पर काफी नुकसान, दोबारा सजाने में जुटी टीम

राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी रहेंगे मौजूद

कार्यक्रम की साक्षी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री एके शर्मा सहित जनपद के मंत्री, विधायक, एमएलसी, महापौर और जिला पंचायत अध्यक्ष बनेंगी।

जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली की इन परियोजनाओं का होना है लोकार्पण

400 केवी सब स्टेशन और सम्बंधित ट्रांसमिशन लाइनें (साहूपुरी, चंदौली): 493.97 करोड़

400 केवी सब स्टेशन और सम्बंधित ट्रांसमिशन लाइनें (मछलीशहर, जौनपुर): 428.74 करोड़

400 केवी सब स्टेशन और सम्बंधित ट्रांसमिशन लाइनें (भदौरा, गाजीपुर): 122.70 करोड़