आंगनबाड़ी सेविकाओं को दी गई आभा एप की जानकारी
मुंगेर जिले की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को आभा एप से जोड़ा जाएगा ताकि वे मरीजों का अस्पताल में रजिस्ट्रेशन करा सकें। आधार कार्ड होना अनिवार्य है। यदि किसी का आधार नहीं है, तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को...

मुंगेर , निज प्रतिनिधि । जिले के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को आभा एप से जोड़ा जाएगा। ताकि लोगों का अस्पतात में मरीजों का रजिस्ट्रेशन करा सके। इस एप से जुड़ने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। यदि किसी का आधार कार्ड नहीं होगा, तो उसे बनवाने की भी जिम्मेवारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की होगी। आधार कार्ड बन जाने पर आभा एप से उन्हें जोड़ा जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को सीडीपीओ कार्यालय मुंगेर ग्रामीण में सेविकाओं को आभा एप से संबंधित विस्तार से जानकारी दी गई। सीडीपीओ प्रियदर्शनी ने बताया कि इसके लिए विभाग से मिले निर्देश के आलोक में प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग का मानना है कि अस्पतालों में मरीजों को भीड़ से बचाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए तमाम सुविधाएं मुहैया कराई गई है। इलाज व जांच की प्रक्रिया डिजिटलाइजेशन हो गई है। ऐसी परिस्थितियों में सेविकाओं को आभा एप के मामले में जागरूक होना आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।