शिक्षक पर लगाया कुकर्म का प्रयास का आरोप, जांच में आरोप गलत निकला
Kannauj News - कन्नौज के एक गांव में एक छात्र ने अपने शिक्षक पर कुकर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की जांच की, जिसमें आरोप साबित नहीं हुआ। शिक्षक ने कहा कि उसने छात्र को अच्छे नंबरों पर...

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र ने शिक्षक पर कुकर्म का प्रयास करने का आरोप लगा दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाकर जांच पड़ताल की। जांच में आरोप साबित न होने पर सुलह समझौते के बीच मामला निपटा दिया गया। दरअसल पूरा मामला क्षेत्र के एक गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। जहां शुक्रवार की सुबह कक्षा 7 के छात्र ने अपने ही 58 वर्षीय शिक्षक पर कुकर्म का प्रयास का आरोप लगा दिया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक सहित छात्र व परिजनों को कोतवाली बुला लिया। जहां मामले की जांच पड़ताल की गई और दोनों पक्षों से कई घंटे तक पूछना चलती रही। पूछताछ के दौरान शिक्षक ने बताया कि अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होने पर उन्होंने छात्र को पुरस्कार स्वरूप एक पेंसिल बॉक्स दिया और उसकी पीठ थपथपाई। जबकि छात्र ने गलत आरोप लगा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी कोतवाली पहुंच गए। शहर कोतवाल कपिल दुबे के मुताबिक देर शाम तक चली पूछताछ के बाद शिक्षक पर लगाया गया आरोप वेबुनियाद साबित हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।