Police Report Filed for 1 35 Crore Fraud Involving Lottery Scheme 1.35 करोड़ की ठगी में दो सगे भाइयों समेत तीन पर मुकदमा, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsPolice Report Filed for 1 35 Crore Fraud Involving Lottery Scheme

1.35 करोड़ की ठगी में दो सगे भाइयों समेत तीन पर मुकदमा

Saharanpur News - एडीजी जोन के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने एक करोड़ 35 लाख रुपये की ठगी की रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों में गंगोह के इमरान, इकराम और हाजी अहसान के बेटे बबलू शामिल हैं। पीड़ित ने कहा कि उसने शादी के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 12 April 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
1.35 करोड़ की ठगी में दो सगे भाइयों समेत तीन पर मुकदमा

एडीजी जोन के निर्देश पर कोतवाली पुलिस में एक करोड़ 35 लाख रुपये की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें गंगोह निवासी दो सगे भाइयों इमरान व इकराम पुत्रगण रशीद और बबलू पुत्र हाजी अहसान को नामजद किया है। जनपद मुजफ्फरनगर के रहमतनगर निवासी हाजी इमरान पुत्र हाजी सलामतुल्ला द्वारा ने एडीजी मेरठ जोन को दिए गए शिकायती पत्र में उपरोक्त तीन लोगों को नामजद करत हुए उन पर लॉटरी के नाम पर एक करोड़ 35 लाख की ठगी करने की शिकायत की थी। कहा था कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए 53 लाख रुपये बैंक और 82 लाख कैश दिया था। अब उन्होंने पैसा देने से इंकार कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों पर गाय के मीट, ब्याज व विदेशों में अवैध कारोबार करने का आरोप लगाया है। कहा है कि इस सदमे में कई बीमारियों का शिकार हो चुका है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।