केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने किया जनसंपर्क, सुनी समस्याएं
केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने किया जनसंपर्क, सुनी समस्याएं

रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने प्रखंड के कई गावों में शुक्रवार को जनसंपर्क किया। उनके द्वारा महसोरा, नदीयावां, सुरारी इमामनगर, बिल्लो, परसावां तथा ओरे पंचायत के डकरा गांव में लोगो से मिलकर अभिवादन किया गया। इस दौरान उनका कार्यकर्ताओ एवं ग्रामीणों द्वारा फूलमाला गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया गया। प्लस टू श्री कृष्णा उच्च विद्यालय डकरा में स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री के साथ रहे पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र यादव, जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल, एसडीएम चंदन कुमार, डीसी सुमित कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, पूर्व प्राचार्य प्रकाश सिंह सहित अन्य का मुखिया राजीव कुमार ने फूल माला, गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।
उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा आने का उद्देश्य था आपका अभिनंदन करना, हम चुनाव में डकरा गांव वोट मांगने नहीं आए थे, उसके बाद भी पूरे गांव ने एकजुट होकर वोट दिया, उसके लिए हम डकरा के ग्रामीणों को नौजवानों को अभिनंदन करने आया हूं। जिस भरोसे और विश्वास के साथ आपने हमारा समर्थन किया यह बताता है कि आप सभी को हमसे लगाव है। उन्होंने कहा कि आपका प्रेम ही मेरा शक्ति है और उसी के बल पर हम सच्चाई पर किसी से हम टकरा सकते हैं, लेकिन हम किसी के सामने हम झुक नहीं सकते। उन्होंने लोगों से समस्याओं को सुना एवं उसके समाधान को लेकर आश्वासन दिया। मौके पर जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र राय, पैक्स अध्यक्ष दीपक शर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी, मुखिया गोपाल कुमार, पूर्व मुखिया सदानंद सिंह, शिवेंद्र कुमार डब्लू सहित अन्य साथ थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।