Strict Action Against 98 Teachers for Absenteeism in Saharanpur Education Department सख्ती : बिना सूचना दिए गैरहाजिर 98 शिक्षकों के वेतन में कटौती, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsStrict Action Against 98 Teachers for Absenteeism in Saharanpur Education Department

सख्ती : बिना सूचना दिए गैरहाजिर 98 शिक्षकों के वेतन में कटौती

Saharanpur News - सहारनपुर जिले के शिक्षा विभाग ने अनुशासनहीनता के मामलों पर सख्ती बरतते हुए मार्च में बिना सूचना के गैर हाजिर पाए गए 98 शिक्षक और शिक्षामित्रों के वेतन में एक दिन की कटौती का निर्णय लिया है। विभाग ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 12 April 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
सख्ती : बिना सूचना दिए गैरहाजिर 98 शिक्षकों के वेतन में कटौती

सहारनपुर जिले में शिक्षा विभाग ने अनुशासनहीनता के मामलों पर सख्ती बरतते हुए मार्च माह में बिना पूर्व सूचना के गैर हाजिर पाए गए 98 शिक्षक और शिक्षामित्रों के वेतन में एक-एक दिन की कटौती करने का निर्णय लिया है। यह कदम विभागीय निरीक्षण के दौरान स्कूलों में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ उठाया गया है।

विभागीय टीम द्वारा जनवरी माह में बेसिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें टीम को विभिन्न स्कूलों में 98 शिक्षक और शिक्षामित्र गैरहाजिर देखने को मिले थे। अधिकारियों द्वारा गैरहाजिर मिलने वाले शिक्षकों व शिक्षामित्रों की सूची बनाकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई थी। इसका संज्ञान लेते हुए बीएसए ने एक-एक दिन का वेतन काटने का निर्णय लिया है। साथ ही, भविष्य में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। निरीक्षण के दौरान 65 से ज्यादा शिक्षामित्र मार्च माह में बिना सूचना के अनुपस्थित मिले तो वहीं करीब 20 शिक्षक बिना किसी पूर्व सूचना के गैरहाजिर दिखाई दिए, कई अनुदेशक भी अनुपस्थित पाए गए थे।

0-वर्जन

मार्च माह में विभागीय अधिकारियों द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में 98 शिक्षक व शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले। सभी के वेतन में कटौती की गई है। शिक्षक और शिक्षामित्रों की लापरवाही छात्रों की शिक्षा पर प्रतिकूल असर डालती है, इसीलिए कार्रवाई की गई है। -कोमल चौधरी, बीएसए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।