जयंती पर याद की गई स्व. कस्तूरबा गांधी
महपुरा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कस्तूरबा गांधी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रधानाध्यापक डॉ. रंजन कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षकों और बच्चों ने कस्तूरबा के व्यक्तित्व पर...

महिषी एक संवाददाता । स्व. कस्तूरबा गांधी के जन्मदिन पर महिषी दक्षिणी पंचायत स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महपुरा में उन्हें याद कर विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ. रंजन कुमार सिंह की अध्यक्षता में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं व बच्चों ने कस्तूरबा के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। हेडमास्टर सहित अन्य ने अपने सम्बोधन में स्व. कस्तूरबा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की विस्तृत जानकारी दिया। वक्ताओं ने राष्ट्र हित में उनके द्वारा दिए गए योगदान से अवगत कराते उनके आचरण व सादगी को अनुकरणीय बताते उनके बताए राह पर चलने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय से आठवीं पास कर चुके बच्चों के बीच विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। मौके पर विद्यालय की वार्डन रेणु कुमारी, शिक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, प्रशांत कुमार सुमन, शिक्षिका नीला कुमारी, चांदनी कुमारी, प्रिया रानी, सुजाता कुमारी, रंजना कुमारी, रानी देवी सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।