Weather Changes in Varanasi Low Pressure and Dust Storms Affect Flights आर्द्रता बढ़ने से पारे पर लग गया ब्रेक, तपिश से राहत , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsWeather Changes in Varanasi Low Pressure and Dust Storms Affect Flights

आर्द्रता बढ़ने से पारे पर लग गया ब्रेक, तपिश से राहत

Varanasi News - वाराणसी में बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आया है। अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बेमौसम बारिश और आंधी से ईंट निर्माताओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 12 April 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
आर्द्रता बढ़ने से पारे पर लग गया ब्रेक, तपिश से राहत

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभ का असर दूसरे दिन शुक्रवार को भी दिखा। पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश तो नहीं हुई, लेकिन 14 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली पुरवा हवा के कारण पारे पर भी ब्रेक रहा। आर्द्रता बढ़ने से पूरे दिन मौसम कूल रहा और लोगों को तपिश से राहत रही।

बीएचयू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अधिकतम तापमान 34.2 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 4.8 और न्यूनतम 1.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इससे पहले गुरुवार दिन में आंधी और बारिश के कारण मौसम बदल गया। देर रात और शुक्रवार सुबह लोगों को ठंड का एहसास हुआ। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 14 अप्रैल तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। छिटपुट बारिश के भी आसार है।

बारिश ईंट निर्माताओं को नुकसान

वाराणसी। बेमौसम बारिश, आंधी के कारण ईंट भट्ठों में भारी नुकसान हुआ है। कच्ची ईंटें गल गईं और मिट्टी गीली से नई ईंटें बनाने में समस्या हो रही है। ईंट निर्माता परिषद वाराणसी के अध्यक्ष कमलाकांत पाण्डेय ने कहा कि धरती पर खेती और ईंट निर्माण खुले आसमान के नीचे होते हैं। जहां किसानों को फसलें बर्बाद होने से नुकसान झेलना होता है वहीं ईंट निर्माताओं को भी नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार किसानों को खेती में नुकसान पर मुआवजा देती है उसी तरह ईंट उद्योग के संरक्षण के लिए टैक्स में राहत मिलनी चाहिए। एक तरफ ईंट निर्माता भारी भरकम टैक्स देता है और इस तरह की मौसम की मार भी झेलता है। जिससे दोहरी मार पड़ती है।

दिल्ली में चली आंधी, तीन विमान डायवर्ट

दिल्ली में मौसम खराब होने से शुक्रवार रात तीन विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिए गए। इंडिगो के विमान संख्या 6ई 2702 ने शुक्रवार शाम 4.51 बजे अयोध्या से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। शाम 6.30 बजे दिल्ली पहुंचकर विमान हवाई परिक्षेत्र में चक्कर लगाने लगा लेकिन एटीसी ने उतरने की अनुमति नहीं दी। इसपर चालक दल ने बाबतपुर एटीसी से सम्पर्क साधा। रात 8.30 बजे विमान की बाबतपुर में लैंडिंग हुई। इसी एयरलाइंस का 6ई 2361 विमान ने शाम 6.40 बजे बाबतपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। शाम 7.45 बजे दिल्ली हवाई परिक्षेत्र में चक्कर लगाने के बाद यह विमान रात 8.50 बजे वापस बाबतपुर उतारा गया। स्पाइसजेट का एसजी 8842 विमान ने सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) से दिल्ली के लिए शाम 5.30 बजे उड़ान भरी। शाम 7.10 बजे दिल्ली हवाई परिक्षेत्र में काफी देर तक चक्कर लगाने के बाद रात 9 बजे इसे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। एयरलाइंस अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मे धूल भरी आंधी चलने से एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने विमानों को उतरने की अनुमति नहीं दी। जिससे इन्हें डायवर्ट करना पड़ा। उधर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान सख्या आई एक्स 1187 दिल्ली हवाई अड्डे से अपने निर्धारित समय रात 7:25 बजे उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर रात 9:00 बजे पहुंचता है। संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली में मौसम साफ होने के बाद विमान देर रात तक वाराणसी पहुंचेगा।

वाराणसी का विमान रांची डायवर्ट

चेन्नई से वाराणसी आ रहे विमान को शुक्रवार को डायवर्ट कर रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उतारा गया। इंडिगो का विमान 6ई 0401 ने चेन्नई हवाई अड्डे से शुक्रवार सुबह 7.30 बजे उड़ान भरी। यह विमान सुबह 10.15 बजे बाबतपुर पहुंचता है। विमान सुबह 9.40 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंचा लेकिन एटीसी ने उसे लैंडिंग की अनुमति नहीं दी। सूत्रों के अनुसार ऐसा वीआईपी के दौरे की वजह से किया गया। इसपर चालक दल नें नजदीकी हवाई अड्डे से सम्पर्क साधा और रांची एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग हुई। रांची से यह विमान दोपहर 1.30 बजे वाराणसी पहुंचा। इस बीच, कुछ यात्रियों ने एयरलाइंस की कार्यशैली पर नाराजगी भी दिखाई। हालांकि विमान क्यों डायवर्ट किया गया, यह एयरलाइंस के अफसर नहीं बता सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।