मुख्य अभियंता की कोशिश बेकार, हड़ताल पर रहे डिप्लोमा इंजीनियर
Moradabad News - मुरादाबाद में डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने अधिशासी अभियंता के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया है। मांगों और व्यवहार को लेकर आंदोलन जारी है। मुख्य अभियंता के साथ बैठक के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।...

मुरादाबाद। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता के खिलाफ डिप्लोमा इंजीनियर्स का विरोध प्रदर्शन जारी है। डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने अपने अधिकारी के खिलाफ लंबित मांगों और उनके व्यवहार को लेकर चरण पद आंदोलन शुरू किया है। सोमवार की शाम विभाग के मुख्य अभियंता ने आंदोलित इंजीनियरों के प्रतिनिधि मंडल के साथ लंबी बैठक की थी। तीन दिन पहले शनिवार को महासंघ के सदस्यों ने कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियंता के तबादले तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया था। मंगलवार को संगठन के विशाल आजाद सहित अन्य सदस्यों ने अपनी वचनबद्धता दोहराई। कहा कि 9 महीने से कर्मचारियों की शिकायतों का निस्तारण लंबित है। आरोप लगाया कि जब भी हम लोग अधिशासी अभियंता से बातचीत करते हैं तो वह हम सभी के साथ अशोभनीय व्यवहार करते हैं। ऐसे में यूनियन के बैनर तले उनके तबादला होने तक महासंघ का आंदोलन जारी रहेगा।
आंदोलन की अगुवाई कर रहे डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष इं.अमित तेजान, इं.विशाल आजाद, इं.कलीम अख्तर, इं.नवीन कमल, इं.अनित कुमार ने कहा कि हम आरपार की लड़ाई को लेकर संकल्पित हैं। लोनिवि अफसरों ने कहा कि शासन को इस प्रकरण का संज्ञान लेना चाहिए। विभाग के मुख्य अभियंता एके सिंह का कहना है कि डिप्लोमा इंजीनियर्स के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक हो चुकी है। लंबित प्रकरणों के मुद्दे पर एक्सईएन को पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में इंजीनियरों से यह अपील है कि वह आंदोलन खत्म कर दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।