Extreme Heat Hits Uttar Pradesh with Temperatures Soaring to 43 3 C गर्मी से तपा यूपी, वाराणसी सबसे गर्म, पारा 43.3 डिग्री, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsExtreme Heat Hits Uttar Pradesh with Temperatures Soaring to 43 3 C

गर्मी से तपा यूपी, वाराणसी सबसे गर्म, पारा 43.3 डिग्री

Lucknow News - दक्षिण पश्चिमी इलाकों से आ रही गर्मी ने उत्तर प्रदेश को तपाना शुरू कर दिया है। वाराणसी में 43.3 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म दिन रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में गर्मी से राहत मिलने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 22 April 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी से तपा यूपी, वाराणसी सबसे गर्म, पारा 43.3 डिग्री

दक्षिण पश्चिमी इलाकों से आ रही गर्म पछुआ और तीखी धूप ने प्रदेश को तपाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को 43.3 डिग्री तापमान के साथ वाराणसी (बीएचयू) सबसे गर्म रहा। बांदा में पारा 43.2 दर्ज किया गया तो प्रयागराज और सुलतानपुर में 43.1 रहा। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल दो-तीन दिन गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। एक दिन पहले सूबे के दक्षिणी जिलों से शुरू हुआ तपिश का सिलसिला मंगलवार तक मध्य से लेकर पश्चिमी जिलों तक पहुंच गया। कानपुर में पारा 42.3 तक पहुंचा तो चुर्क में 42.8 डिग्री रहा। गाजीपुर, झांसी में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री रहा। मुरादाबाद, बलिया, बहराइच में 42 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। आगरा में तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सप्ताहांत में पूरब को मिलेगी राहत

मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है। इसका असर फिलहाल ज्यादा नहीं है। ऐसे में 24-25 के आसपास कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही या हल्की बदली छाएगी। जब यह यूपी-बिहार की सीमा पर पहुंचेगा तो पुरवा की नमी से इसे मजबूती मिलने का पूर्वानुमान है। ऐसे में 26 और 27 को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवा चल सकती है। इस दौरान कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी या बौछार पड़ने की संभावना है। यह इस पर निर्भर करेगा कि आने वाले समय में पश्चिमी विक्षोभ को पुरवा से कितनी ताकत मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।