कैथोलिक मिशन स्कूल में पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजली
फोटो 11 : आरा के कैथोलिक मिशन स्कूल में मंगलवार को पोप फ्रांसिस की श्रद्धांजली सभा में मौजूद लोग।

आरा। शहर के कैथोलिक मिशन स्कूल में मंगलवार को पोप फ्रांसिस को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने पोप फ्रांसिस को याद किया। उनके लिए संवेदना व्यक्त की गई और पोप फ्रांसिस के आशीर्वचन के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया कि वे प्रेम, दया और एकता पर जोर दिया करते थे। साथा ही पर्यावरण संरक्षण का भी आह्वावन किया था। लोगों को एक दूसरे के साथ मिल कर चलने की बातों को बताया था। साथ ही बार-बार दुनिया के लोगों को इस बात पर जोर दिया कि लोग एक दूसरे के प्रति दयालु हों और सहायक बनें। मौके पर विद्यालय के उप प्रधानाध्यापक जगदीश कुमार, रॉबिन जान हंसदा, सुनील कुमार, शैलेश कुमार भोला, प्रशांत कुमार, प्रदीप कुमार, राजेश गुप्ता, सर्वजीत कुमार, अनुपम कुमार, इंदू सिंह और विद्यालय के अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।