High Voltage Wire Falls in Kodakel Village Minor Injury Reported मुरहू के स्कूल परिसर में गिरी 11 हजार वोल्ट की बिजली की तार, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHigh Voltage Wire Falls in Kodakel Village Minor Injury Reported

मुरहू के स्कूल परिसर में गिरी 11 हजार वोल्ट की बिजली की तार

मुरहू प्रखंड के कोड़ाकेल गांव में 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गिरने से बड़ा हादसा टल गया। स्कूल परिसर में तार गिरने से बिजली कट गई, जिससे कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ। एक युवक को मामूली चोट आई है। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 22 April 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
मुरहू के स्कूल परिसर में गिरी 11 हजार वोल्ट की बिजली की तार

मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड के कोड़ाकेल गांव में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोड़ाकेल के परिसर में 11 हजार वोल्ट का हाई वोल्टेज बिजली तार अचानक गिर गया। सौभाग्य से, तार गिरते ही बिजली आपूर्ति कट हो गई, जिससे कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। हालांकि, इस घटना में स्कूल के बगल में रह रहे राजकिशोर महतो नामक युवक को मामूली रूप से चोट लगी। राजकिशोर ने बताया कि वह अपने घर के बाहर स्नान कर रहा था, तभी अचानक जर्जर तार उस पर गिर गया। हालांकि तुरंत बिजली कट होने से उसे केवल झटका लगा और उसकी पीठ पर जलने के हल्के निशान बन गए। घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) मौके पर पहुंचे और जल्द तार हटवाने का आश्वासन दिया।

इससे पहले भी स्कूल प्रबंधन और जनप्रतिनिधियों ने विभाग से इस समस्या को लेकर कई बार आग्रह किया था। प्रखंड प्रमुख एलिस ओडेया और उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने वर्ष 2022 में ही स्कूल परिसर से खतरनाक तार और पोल हटाने की मांग की थी, लेकिन विभाग ने कुछ प्रयासों के बाद कार्य अधूरा छोड़ दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल परिसर से गुजर रहे ये हाई वोल्टेज तार और पोल काफी जर्जर हो चुके हैं, जिन्हें अविलंब बदलने की जरूरत है। ग्रामीणों ने विभाग से मुहिम चलाकर इन जर्जर तारों को हटाने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।