वाराणसी में आंधी से पीएम मोदी के सभास्थल पर काफी नुकसान, दोबारा सजाने-संवारने में जुटी टीम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को करोड़ों की सौगात देने एक बार फिर आने वाले हैं। इससे पहले गुरुवार को आई आंधी ने सभास्थल पर काफी नुकसान कर दिया है। एक बार फिर टीमें दोबारा सजाने-संवारने में जुट गई हैं।

वाराणसी में कल यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होने वाली है। सभा स्थल पर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। इस बीच गुरुवार की सुबह आई आंधी ने काफी नुकसान कर दिया है। जमीन में बिछाए गए कार्पेट कई जगहों से उखड़ गए हैं। आम लोगों के लिए लगाई गईं हजारों प्लास्टिक की कुर्सियां अपनी जगह पर ही उलट पुलट गई हैं। सबसे ज्यादा नुकसान सभा स्थल और रास्तों पर लगाए गए बैनर-पोस्टर और फ्लैक्स को हुआ है। तेज हवाओं ने इनके चिथड़े उड़ा दिए हैं। अब युद्धस्तर पर इन्हें दोबारा से ठीक करने में टीमें जुट गई हैं।
पीएम मोदी रिंग रोड के पास मिर्जामुराद क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव सभा को संबोधित करने के साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र को तीन हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात देने वाले हैं। इसकी तैयारियां कई दिनों से चल रही थी। मंगलवार को यूपी की डीजीपी और मुख्य सचिव खुद सभा स्थल पर पहुंचे थे और तैयारियों को एक दिन पहले ही पूरा करने लेने का निर्देश भी दिया था। उनके निर्देश के अनुसार ही तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई थीं। लाइटों और माइक आदि की टेस्टिंग का काम भी चल रहा था।
इसी बीच गुरुवार की सुबह आई आंधी और उसके बाद हुई बारिश ने काफी नुकसान कर दिया है। बैनर पोस्टर और फ्लैक्स फट गए, एलईडी लाइटें भी गिरकर टूट गई हैं। हालांकि जर्मन हैंगर के नीचे लगे टेंट उखड़ने से बच गए हैं। मुजफ्फरनगर के टेंट व्यवसाय दीपक जैन की टीम अब दोबारा से जर्मन हैंगर पंडाल के अंदर बिखरी कुर्सियों को टीक करने में जुट गई है। होर्डिंग और बैनर-पोस्टर फिर से लगाना शुरू कर दिया गया है।
मोदी से पहले सीएम योगी आएंगे, करेंगे स्वागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेहंदीगंज में पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। वह हेलीकॉप्टर से सुबह 9.30 बजे लखनऊ से मेहंदीगंज पहुंचेंगे। यहां प्रधानमंत्री की जनसभा 11 बजे शुरू होगी। इस दौरान शिलान्यास और लोकार्पण का कार्यक्रम भी है। प्रधानमंत्री को यहां से विदा करने के बाद योगी दोपहर 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से सिंधोरा क्षेत्र के फतेपुर खऊदा गांव जाएंगे। जहां दोपहर 12.55 बजे मंत्री ओमप्रकाश राजभर की माता की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेंगे। दोपहर 1.50 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से लखनऊ प्रस्थान करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा 10 अप्रैल को रात आठ बजे वाराणसी आएंगे। वह अगले दिन सुबह 10 बजे मेहंदीगंज में होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होंगे।