नरेंद्र मोदी कल वाराणसी में बनाएंगे वो रिकॉर्ड, जो अब तक पीएम रहे कोई नेता नहीं कर सके
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को वाराणसी के 50वें दौरे पर हैं। अब तक किसी नेता ने पीएम पद पर रहते अपने लोकसक्षा क्षेत्र का 50 बार दौरा नहीं किया है। पीएम मोदी कल वाराणसी यात्रा की हाफ सेंचुरी लगाते ही रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 50वें दौरे पर जा रहे हैं। पीएम का विशेष विमान शुक्रवार को जैसे ही बाबतपुर हवाई अड्डा पर लैंड करेगा, मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे की हाफ सेंचुरी लगा देंगे। देश में पहले प्रधानमंत्री रहे किसी नेता ने अपने संसदीय क्षेत्र का 50 बार दौरा नहीं किया है। पीएम मोदी कल ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। मोदी हर बार दौरे में वाराणसी और पूर्वांचल को कुछ ना कुछ तोहफा देते रहे हैं। पीएम मोदी कल पूर्वांचल को 3884 करोड़ विकास की 44 योजनाओं की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री के स्वागत में प्रशासनिक महकमा अलग जुटा है और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और कार्यकर्ता अलग। पीएम मोदी मेहंदीगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और वहीं से विकास योजनाओं का उपहार देंगे। पीएम के हाथों 1629 करोड़ की 19 योजनाओं का उद्घाटन और 2255 करोड़ की 25 योजनाओं का शिलान्यास होगा। भाजपा के काशी प्रांत अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि मोदी के स्वागत में 1000 होर्डिंग लगाया गया है। सभा स्थल को पार्टी के झंडों से सजाया जा रहा है। मोदी के आने से पहले शहर और यात्रा मार्ग की साफ-सफाई पर भी पार्टी के नेताओं की नजर है।
नरेंद्र मोदी जी साधारण मानव नहीं हैं वो अवतार हैं, उनके आने से पहले तो..; हिमाचल में बोलीं कंगना रनौत
दिलीप पटेल ने मोदी की यात्रा को लेकर कहा कि यह पहली बार है कि पद पर रहते कोई पीएम अपने लोकसभा क्षेत्र का 50वीं बार दौरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसलिए ये दौरा खास बन गया है और पार्टी इसे यादगार बनाने की कोशिश कर रही है।
पूर्व जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे नरेंद्र मोदी, लोकसभा में बोले भाजपा सांसद; छिड़ा विवाद
पीएम के दौरे को लेकर सरकारी इंतजाम की बात करें तो सुरक्षा के जबर्दस्त इंतजाम किए गए हैं। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि 6 एसपी, 8 एएसपी, 33 डीएसपी के साथ यूपी पुलिस, पीएसी और अर्द्धसैनिक बलों के 4000 जवानों की तैनाती की जा रही है। डीएम एस राजालिंगम ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
एसपीजी ने संभाला मोर्चा, एयरपोर्ट से मेंहदीगंज तक डमी फ्लीट रिहर्सल
पीएम के दौरे को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारियों और जवानों ने भी शहर में मोर्चा संभाल लिया है। एसपीजी अधिकारियों ने गुरुवार को डमी फ्लीट रिहर्सल किया। रिहर्सल सुबह और दोपहर कुल दो बार किया गया है।