PM Narendra Modi Visit UP Varanasi Route Diversion Roads Blocked Check traffic Details पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज, काशी के ये रास्ते आम जनता के लिए बंद, पढ़ें कहां रूट डायवर्जन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़PM Narendra Modi Visit UP Varanasi Route Diversion Roads Blocked Check traffic Details

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज, काशी के ये रास्ते आम जनता के लिए बंद, पढ़ें कहां रूट डायवर्जन

  • पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। वाराणसी में प्रधानमंत्री की जनसभा सुबह करीब 10.30 से 12.00 बजे के बीच प्रस्तावित है। इस दौरान 11 अप्रैल को आसपास के रूट पर वाहनों का डायवर्जन जारी किया गया है।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, वाराणसीFri, 11 April 2025 07:37 AM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज, काशी के ये रास्ते आम जनता के लिए बंद, पढ़ें कहां रूट डायवर्जन

पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। वाराणसी में प्रधानमंत्री की जनसभा सुबह करीब 10.30 से 12.00 बजे के बीच प्रस्तावित है। इस दौरान 11 अप्रैल को आसपास के रूट पर वाहनों का डायवर्जन जारी किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर जनसभा वाले वाहन जा सकेंगे। अन्य वाहनों के लिए डायवर्जन जारी किया गया है। पीएम मोदी के रूट पर आम जनता के लिए कुछ देर का ब्लॉक रहेगा, कई रास्ते डायवर्ट रहेंगे

यहां रहेगा डायवर्जन

- रखौना से हरहुआ तथा हरहुआ से रखौना के बीच भारी वाहनों का आवागमन सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

- जनसभा से संबंधित वाहनों के अलावा अन्य सभी वाहनों को रखौना से हरहुआ नहीं जाने दिया जाएगा, उन्हें मोहनसराय की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

- जनसभा के अलावा जो वाहन रखौना से हरहुआ जाना चाहते हैं, वे राजातालाब से जंसा या अकेलवा से परमपुर अंडरपास चौराहा से रिंग रोड से कोइराजपुर ओवरब्रिज से जा सकेंगे।

- हरहुआ से जो छोटे वाहन प्रयागराज जाना चाहते हैं, उन्हें हरहुआ से आगे रिंग रोड पर आने दिया जाएगा।

- प्रयागराज जाने वाले वाहन कोइराजपुर ओवरब्रिज से सर्विस रोड होते हुए परमपुर अंडरपास चौराहा से जंसा या अकेलवा होते जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:मोदी आज वाराणसी को देंगे सौगातें, 44 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

जनसभा के वाहनों की पार्किंग

- हरहुआ की तरफ से आने वाले जनसभा से संबंधित वाहन अपने बाएं लेन से होते हुए रिंग रोड के बगल में पार्क होंगे।

- रखौना की तरफ से आने वाले जनसभा से संबंधित वाहन अपने बाएं लेन से होते हुए रिंग रोड के बगल में पार्क होंगे।

प्रधानमंत्री का सभास्थल और रूट नो फ्लाई जोन

पीएम मोदी का कार्यक्रम स्थल और प्रधानमंत्री के मार्ग नो फ्लाई जोन रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को वाराणसी दौरे के मद्देनजर सड़क मार्ग का वैकल्पिक रूट भी रहेगा। मौसम खराब होने पर वह सड़क मार्ग से एयरपोर्ट से मेहंदीगंज (मिर्जामुराद) स्थित कार्यक्रम स्थल जाएंगे।