Traffic Rule Violations Lead to Suspension of 1310 Licenses in Seven Months परिवाहन विभाग ने कसा शिकंजा...1310 लाइसेंस किए निलंबित, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTraffic Rule Violations Lead to Suspension of 1310 Licenses in Seven Months

परिवाहन विभाग ने कसा शिकंजा...1310 लाइसेंस किए निलंबित

Rampur News - यातायात नियमों का पालन न करने के कारण संभागीय परिवहन विभाग ने सात माह में 1310 चालकों के लाइसेंस को छह महीने के लिए निरस्त कर दिया है। तेज गति, मोबाइल पर बात करना, ओवरलोडिंग और गलत दिशा में वाहन चलाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 11 April 2025 06:10 AM
share Share
Follow Us on
परिवाहन विभाग ने कसा शिकंजा...1310 लाइसेंस किए निलंबित

यातायात नियमों का पालन न करना चालकों को न सिर्फ महंगा पड़ता है। बल्कि,वाहन चलाने से भी रोका जाता है। जिले में संभागीय परिवहन विभाग ने सात माह में 1310 लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। इन वाहन चालकों के लाइसेंस को छह माह केलिए निरस्त किया गया है। सड़क पर वाहन चलाने के लिए नियम निर्धारित हैं। इन्हें पालन करने की शर्त पर ही परिवहन विभाग लाइसेंस जारी करता है। लाइसेंस लेने के बाद भी लोग नियमों को तोड़ने में परहेज नहीं करते हैं। लोगों ने वाहन चलाने के लिए लाइसेंस तो बनवा लिया। लेकिन, सड़कों पर तेज स्पीड, मोबाइल पर बात करते हुए और ओवरलोडिंग वाहन, गलत दिशा में वाहन चलाते हुए पकड़े गए। ऐसे में संभागीय परिवहन विभाग ने शासन से सख्ती के बाद एक अभियान चलाया। इस अभियान के तहत ओवरलोडिंग और नशे में वाहन चलाने वालों को पकड़ा गया। इस अभियान के तहत संभागीय परिवहन विभाग ने सात माह में 1310 लोगों को पकड़ लिया। जिस पर कार्यवाही करते हुए उनका लाइसेंस छह माह के लिए निरस्त कर दिया। इसके साथ ही अब विभगा ने लोगों को जागरूक करने के लिए भी सोशल मीडिया का सहारा लिया है।विभाग की ओर से सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है।

- विभाग की ओर से ओवरलोडिंग और नशे में वाहन चलाने वालों को रोका गया था। सात माह में 1310 वाहन चालक पकड़े गए। जिनके लाइसेंस छह माह के लिए निरस्त कर दिए गए है।

-राजेश कुमार श्रीवास्तव,एआरटीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।