हाईवे किनारे 10 मकान और 16 दुकानों पर चली जेसीबी
Rampur News - नैनीताल हाईवे पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अधिकारियों ने जेसीबी के साथ मिलकर 10 मकानों और 16 दुकानों को ध्वस्त किया। यह कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रहेगी। तहसीलदार सदर और एनएचआई की टीम ने...

नैनीताल हाईवे किनारे अतिक्रमण पर हाईवे अथारिटी ने बड़ी कार्रवाई की है। जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारियों ने अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया। इस दौरान 10 मकानों और 16 दुकानों पर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रहेगी। तहसील सदर में नैनीताल हाईवे की अधिग्रहीत भूमि पर भी तमाम लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए थे। जिसको लेकर तहसीलदार सदर और एनएचआई की टीम जेसीबी व पुलिस के साथ नैनीताल हाईवे पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने मकानों एवं दुकानें के ध्वस्तिकरण का कार्य किया। हाईवे अथारिटी, राजस्व और पुलिस की टीम द्वारा गांव कोयला, सनैया जट्ट, सनैया सुख और पत्थरखेड़ा में गुरुवार को कार्य पूरा हो गया है। शुक्रवार को आगे के गांवों में अतिक्रमण हटाया जाएगा। एसडीएम सदर के अनुसार अधिग्रहित भूमि से 10 मकान एवं 16 दुकानों से उपजिलाधिकारी सदर,राजस्व टीम एवं पुलिस बल द्वारा अतिक्रमण हटाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।