Villagers Protest Against Land Grabbing and Tree Cutting by Vinayak Coal Trading Company बरवाअड्डा में ग्रामीणों ने कोल ट्रेनिंग कंपनी का ट्रक फूंका, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsVillagers Protest Against Land Grabbing and Tree Cutting by Vinayak Coal Trading Company

बरवाअड्डा में ग्रामीणों ने कोल ट्रेनिंग कंपनी का ट्रक फूंका

बरवाअड्डा के ग्रामीणों ने विनायक कोल ट्रेडिंग कंपनी के संचालक कृष्णा सिंह पर जमीन हड़पने और पेड़ों की कटाई का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने विरोध करते हुए ट्रक और जेसीबी मशीन को नुकसान पहुंचाया। कृष्णा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 11 April 2025 06:10 AM
share Share
Follow Us on
बरवाअड्डा में ग्रामीणों ने कोल ट्रेनिंग कंपनी का ट्रक फूंका

बरवाअड्डा बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बड़ा पिछड़ी पंचायत अंतर्गत कसिया टांड़ के ग्रामीणों ने विनायक कोल ट्रेडिंग कंपनी के संचालक कृष्णा सिंह पर जमीन हड़पने व पेड़ों की कटाई करने का लगाया। इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि कृष्णा सिंह कसिया टांड़ स्थित एक जमीन पर लगे सैकड़ों पेड़ों की कटाई कर जेसीबी मशीन से जमीन पर चारदीवारी निर्माण कर जमीन को हड़प लिया है और ग्रामीण महिलाओं को तालाब आने जाने का रास्ता रोक दिया है। इससे ग्रामीण आक्रोशित होकर दर्जनों की संख्या में पहुंचे और ट्रक संख्या बीआर 02 जीए 9983 और जेसीबी मशीन का शिशा तोड़ दिया और ट्रक का अगला चक्का का हवा खोल दिया। वहीं ग्रामीणों का उग्र रूप देख कोल व्यवसाय के कर्मचारी मौके से भाग निकले। घटना की सूचना पर बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि सदल बल पहूंच कर घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि व्यवसाय से हमलोगों को मतलब नहीं। कृष्णा सिंह जमीन पर लगे सैकड़ों पेड़ों को कटवा दिया और जमीन का फर्जी दस्तावेज दिखा कर हड़प लिया। ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से ग्रामीण महिलाएं पुरुष तालाब नहाने धोने के लिए आते जाते थे। जो कृष्णा सिंह और उनके गुर्गों ने रास्ता बंद कर दिया है। इस संबंध में ग्रामीण शिवपूजन गोप ने बताया पेड़ों की कटाई और तालाब जाने का रास्ता बंद करने के विरोध में कई बड़े पदाधिकारीयों से शिकायत की थी। लेकिन जांच के लिए पदाधिकारी तो आते थे। लेकिन कार्रवाई नहीं करते थे। इससे ग्रामीणों का धीरे धीरे आक्रोश बढ़ता गया। अंततः ग्रामीणों का गुस्सा फुटा। वहीं इस संबंध में विनायक कोल ट्रेडिंग कंपनी के पार्टनर संजय सिंह ने बरवाअड्डा थाना में आवेदन देकर शिवपूजन गोप के नेतृत्व में ककसियाटांड़ के खिलाफ डीपो संचालक से 10 लाख रुपए रंगदारी, तोड़फोड़ एवं लूटपाट करने का आरोप लगाया है। दिये आवेदन में कहा है कि शिवपूजन गोप, भीम मास्टर, रघु गोप, टीकट महतो, रंगलाल महतो, दिगम्बर महतो, मंटू गोप, रघु महतो एवं अन्य 50 की संख्या में पुरुष महिला लाठी डंटा, फरसा एवं अन्य हथियारों से लैस होकर आया और डीपो लोड हो रहे ट्रक और जेसीबी मशीन को क्षतिग्रस्त करते हुए चालाक को जान से मारने की मंसा से लाठी डंटा से मारने लगा। चालक किसी तरह अपना जान बचा कर भाग निकला। श्री सिंह ने बताया कि उग्र भीड़ को डीपो की ओर आता देख डीपो के सभी कर्मी को भाग जाने का निर्देश दिया। शिवपूजन गोप के आह्वान पर भीड़ ने डीपो का गेट का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गया और दो मोटरसाइकिल, एक फ्रीज, सीसीटीवी कैमरा, वर्तन, लेपटाप, कांटा, बेलचा तोड़ दिया। साथ ही भीड़ ने डीपो कार्यालय में रखे 2 लाख 50 हजार रुपए ले गये। श्री सिंह ने कहा कि विनायक कोल ट्रेडिंग कंपनी के संचालक डाक्टर कृष्णा सिंह से शिवपूजन गोप ने 10 लाख रुपए महीने का रंगदारी देने की मांग किया था, रंगदारी नहीं दोगे तो धंधा चलने नहीं देंगे। इस संबंध में पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।