अश्लील वीडियो दिखा कर ठगी करनेवाला तीन लड़कियों के साथ गिरफ्तार
धनबाद में एक गिरोह को गिरफ्तार किया गया है जो कॉलगर्ल की तस्वीरें भेजकर लोगों का लाइव न्यूड वीडियो बना कर उन्हें ब्लैकमेल करता था। गिरोह के मास्टरमाइंड मनीष कुमार और तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया गया...

धनबाद, मुख्य संवाददाता मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए कॉलगर्ल की तस्वीर भेज कर साथ में समय बिताने का ऑफर दिया जाता था। चंगुल में फंसने वालों का लाइव न्यूड वीडियो बना कर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था। साइबर थाना की पुलिस ने बैंक मोड़ के राजेंद्र मार्केट स्थित एक फ्लैट से सेक्सटार्सन (भयादोहन) करनेवाले गिरोह के मास्टरमाइंड सहित गिरोह की तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया है। चारों को गुरुवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पुराना बाजार दरी मुहल्ला निवासी गणेश प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार उर्फ मोंटी गिरोह का मास्टरमाइंड है। उसने अपनी दूसरी पत्नी नम्रता उर्फ नेहा की मदद से गिरोह से लड़कियों को जोड़ा था। राजेंद्र मार्केट के फ्लैट में हुई छापेमारी में गिरोह में शामिल धनबाद की राखी कुमारी, रिया गुप्ता और पूजा देवी को भी दबोचा गया है। पूछताछ के बाद चारों को जेल भेज दिया गया। छापेमारी में इंस्पेक्टर शिव बिहारी तिवारी, इंस्पेक्टर सरस्वती कुमारी मिंज, इंस्पेक्टर विश्वजीत ठाकुर के अलावा महिला व पुलिस जवान शामिल थे।
---
लाइव न्यूड वीडियो बना कर गिरोह करता था ब्लैकमेल
गिरोह में शामिल लड़कियां फोन पर लोगों से सेक्स चैट करती थीं। ग्राहकों को सेक्स वीडियो भेज कर उन्हें सेक्स करने का झांसा दिया जाता था। लड़कियां चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसा कर लोगों का लाइव न्यूड वीडियो भी बना लेती थीं। इन वीडियो को ढाल बना कर सेक्सटॉर्शन (भयादोहन) किया जाता था। ब्लैकमेल कर लोगों से मोटी रकम वसूली जाती थी।
---
ऑनलाइन विज्ञापन से लोगों को फंसाता था गिरोह
छापेमारी में पुलिस को आरोपियों के पास से 14 मोबाइल फोन के साथ 18 सिम कार्ड मिले हैं। मोबाइलों की जांच में पता चला कि मोंटी ऑनलाइन विज्ञापन जारी कर लोगों को फंसाता था। धनबाद से लेकर दूसरे राज्यों तक के लोगों को फंसा कर ये लोग ऑनलाइन भयादोहन कर रहे थे।
---
पंजाब में दर्ज हुई एफआईआर तो रडार पर आया गैंग
इस गिरोह ने पंजाब में भी कई लोगों को झांसा देकर रुपए ऐंठे थे। पंजाब में दर्ज हुई एक एफआईआर के जरिए गिरोह का मोबाइल नंबर रडार पर आया। रांची सीआईडी की टीम को प्रतिबिंब एप से मिली सूचना के आधार पर धनबाद साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर चारों को पकड़ा।
---
मोंटी लेता था ठगी का 50 प्रतिशत
मोंटी ने पुलिस को बताया कि हर दिन सेक्सटार्सन व ठगी के रूप में मिलने वाली रकम का 50 प्रतिशत हिस्सा उसे मिलता था। बाकी 50 प्रतिशत ठगी में मुख्य भूमिका निभाने वाली लड़कियों को दिया जाता था। मोंटी मोबाइल सिम का जुगाड़ करता था। वह पैसों का भी हिसाब रखता था। मोंटी की दूसरी पत्नी नेहा लड़कियों को गिरोह से जोड़ने का काम करती थी। पुलिस नेहा व गैंग से जुड़ी अन्य लड़कियों की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।