धनबाद से चंडीगढ़ के बीच सप्ताह में तीन दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन
धनबाद से चंडीगढ़ के बीच रेलवे बोर्ड ने दो नई एसी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल और धनबाद-एलटीटी एसी स्पेशल ट्रेनें सप्ताह में कई बार चलेंगी। इन ट्रेनों की बुकिंग शुक्रवार से...

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद से स्पेशल ट्रेनों की झड़ी लग गई है। रेलवे बोर्ड ने धनबाद स्टेशन से चंडीगढ़ के बीच एक साथ दो एसी स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी है। जम्मूतवी गरीथ रथ स्पेशल की बोगियों से सप्ताह में दो दिन और धनबाद-एलटीटी एसी स्पेशल की बोगियों से सप्ताह में एक दिन धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन चलेगी। जून महीने तक दोनों स्पेशल ट्रेन 34 फेरे लगाएगी। दोनों स्पेशल ट्रेनें वाराणसी, लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, अंबाला होते हुए चंडीगढ़ तक चलेंगी। शुक्रवार से स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग शुरू होगी।
----
20 एसी कोच के साथ 12 ट्रिप लगाएगी ट्रेन
03313-03314 धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद एसी स्पेशल ट्रेन धनबाद-एलटीटी स्पेशल की बोगियों से 12 ट्रिप चलेगी। 03313 धनबाद-चंडीगढ़ एसी स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से 28 जून के बीच हर शनिवार को धनबाद से रात 11.50 बजे रवाना होगी। ट्रेन रात 12.14 बजे गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, सासाराम, भभुआ, डीडीयू, सुबह 7.45 बजे वाराणसी, दोपहर 1.45 बजे लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, पानीपत रुकते हुए सोमवार की सुबह साढ़े चार बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में 03314 चंडीगढ़-धनबाद एसी स्पेशल 14 अप्रैल से 30 जून के बीच हर सोमवार को चंडीगढ़ से सुबह छह बजे रवाना होगी। ट्रेन बुधवार की सुबह नौ बजे धनबाद आएगी। ट्रेन में 10 थ्री एसी इकोनॉमी बोगी के अलावा पांच-पांच थर्ड और सेकंड एसी बोगी जोड़ी जाएगी।
---
15 अप्रैल से 27 जून तक 22 ट्रिप चलेगी गरीब रथ स्पेशल
03311-03312 धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद गरीब रथ स्पेशल 22 ट्रिप चलेगी। इस ट्रेन में गरीथ रथ की 18 थर्ड एसी की बोगियां जोड़ी जाएंगी। 03311-धनबाद गरीब रथ स्पेशल 15 अप्रैल से 27 जून के बीच हर मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। 03312 चंडीगढ़-धनबाद गरीब रथ स्पेशल 17 अप्रैल से 29 जून के बीच हर गुरुवार और रविवार को चंडीगढ़ से रवाना होगी। एलएचबी रेक से चलने वाली स्पेशल ट्रेन और गरीब रथ की रेक से चलने वाली स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग, रूट और स्टॉपेज समान रहेगा। बता दें कि गरीब रथ की रेक से फिलहाल धनबाद से जम्मूतवी के बीच स्पेशल ट्रेन चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।