How many crores railways earn in 5 years by withdrawing senior citizen fare concession revealed in RTI reply वरिष्ठ नागरिकों की छूट वापस ले रेलवे ने 5 साल में कमाए कितने करोड़, RTI के जवाब में आया सामने, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़How many crores railways earn in 5 years by withdrawing senior citizen fare concession revealed in RTI reply

वरिष्ठ नागरिकों की छूट वापस ले रेलवे ने 5 साल में कमाए कितने करोड़, RTI के जवाब में आया सामने

60 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष और ट्रांसजेंडर तथा 58 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को 20 मार्च, 2020 से पहले सभी वर्गों के लिए ट्रेन टिकटों पर क्रमशः 40 प्रतिशत और 50 प्रतिशत की छूट मिलती थी।

Pramod Praveen भाषा, नई दिल्लीThu, 10 April 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
वरिष्ठ नागरिकों की छूट वापस ले रेलवे ने 5 साल में कमाए कितने करोड़, RTI के जवाब में आया सामने

भारतीय रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायतें वापस लेकर पांच साल में लगभग 8,913 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया है। सूचना के अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत दायर एक आवेदन के जवाब में रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) ने यह जानकारी दी है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ट्रेन टिकट पर रियायत बहाल करने का सवाल संसद में कई मौकों पर सदस्यों द्वारा उठाया गया, हालांकि, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि रेलवे पहले से ही प्रत्येक यात्री को औसतन 46 प्रतिशत रियायत दे रहा है।

60 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष और ट्रांसजेंडर तथा 58 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को 20 मार्च, 2020 से पहले सभी वर्गों के लिए ट्रेन टिकटों पर क्रमशः 40 प्रतिशत और 50 प्रतिशत की छूट मिलती थी, लेकिन कोविड महामारी की शुरुआत के कारण रेल मंत्रालय ने इसे वापस ले लिया था। आरटीआई अधिनियम के तहत प्राप्त आंकड़ों से पता चलता है कि 20 मार्च, 2020 से 28 फरवरी, 2025 के बीच 31.35 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों (पुरुष, महिला, ट्रांसजेंडर) ने रियायतों के निलंबन के कारण 8,913 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि का भुगतान करके यात्रा की है।

आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने जुटाई जानकारी

मध्य प्रदेश के आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने कहा, ‘‘मैंने 20 मार्च, 2020 से लेकर रेल मंत्रालय में आरटीआई अधिनियम के तहत कई आवेदन दायर किए और सबसे हालिया आवेदन मार्च 2025 का था। जब मैंने डेटा का विश्लेषण किया, तो पाया कि लगभग 18.279 करोड़ पुरुषों, 13.065 करोड़ महिलाओं और 43,536 ट्रांसजेंडर यात्रियों, सभी वरिष्ठ नागरिक, ने 20 मार्च, 2020 से 28 फरवरी, 2025 के बीच यात्रा की।’’

ये भी पढ़ें:जापान ने 6 घंटे में बना दिया दुनिया का ऐसा पहला रेलवे स्टेशन, PHOTOS
ये भी पढ़ें:झारखंड की 26 ट्रेनें 15 दिन तक रहेंगी रद्द, रेलवे ने बताई वजह
ये भी पढ़ें:ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा को रेलवे चलाएगा समर स्पेशल ट्रेनें
ये भी पढ़ें:सबसे ऊंचे रेल ब्रिज के बारे में बोला रेलवे- सिर्फ दो पहाड़ों को ही नहीं, बल्कि..

वरिष्ठ नागरिकों से प्राप्त समग्र राजस्व का ब्योरा देते हुए गौड़ ने कहा कि मंत्रालय के जवाब के अनुसार, पुरुष यात्रियों से लगभग 11,531 करोड़ रुपये, महिला यात्रियों से 8,599 करोड़ रुपये तथा ट्रांसजेंडर यात्रियों से 28.64 लाख रुपये प्राप्त हुए। उन्होंने कहा, ‘‘इन सभी यात्रियों से कुल 20,133 करोड़ रुपये की आय हुई। ट्रेन यात्रा पर पुरुष और ट्रांसजेंडर यात्रियों के लिए 40 प्रतिशत और महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत छूट को हटाने के चलते रेलवे को 8,913 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हुई।’’